Credit Cards

SBI Salary Account: एसबीआई में जीरो बैलेंस पर खोलें सैलरी अकाउंट, मुफ्त मिलेंगे ओवरड्राफ्ट, लॉकर और डीमैट जैसे कई फायदे

SBI Salary Account Features: अगर आप भी कहीं नौकरी करते हैं और हर महीने सैलरी आती है, तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में आपको कई शानदार फायदे मिल सकते हैं। लगभग सभी बैंक चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट बैक सैलरी वाले बैंक अकाउंट में खास सुविधाएं देते हैं

अपडेटेड Aug 17, 2023 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय स्टेट बैंक कई तरह के सैलरी अकाउंट देता है।

SBI Salary Account Features: अगर आप भी कहीं नौकरी करते हैं और हर महीने सैलरी आती है, तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में आपको कई शानदार फायदे मिल सकते हैं। लगभग सभी बैंक चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट बैक सैलरी वाले बैंक अकाउंट में खास सुविधाएं देते हैं। एसबीआई भी उनमें से एक है, लेकिन इस बैंक के साथ अच्छी बात यह है कि आपको कई खास सर्विस भी मिलती है।

आइए सबसे पहले आपको एसबीआई के सैलरी अकाउंट के बारे में कुछ बेसिक बातें बताते हैं। भारतीय स्टेट बैंक कई तरह के सैलरी अकाउंट देता है। सरकारी बैंक ने अलग-अलग तरह की नौकरी करने वाले लोगों के लिए कस्टमाइज सैलरी अकाउंट के कई तरह के पैकेज बनाए हैं। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल 9 तरह के सैलरी अकाउंट ऑफर किए जा रहे हैं।

ये एसबीआई की तरफ से 9 तरह के सैलरी अकाउंट ऑफर किय जा रहे हैं:


केंद्र सरकार सैलरी पैकेज (CGS)

राज्य सरकार सैलरी पैकेज (SGSP)

रेलवे सैलरी पैकेज (RSP)

रक्षा सैलरी पैकेज (DSP)

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस सैलरी पैकेज (CAPSP)

पुलिस सैलरी पैकेज (PSP)

भारतीय तटरक्षक सैलरी पैकेज (ICGSP)

कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज (CSP)

स्टार्टअप सैलरी पैकेज (SUSP)

आपने देखा होगा कि एसबीआई के पास सैलरी अकाउंट खोलने के लिए कई तरह के विकल्प हैं। आप कोई भी नौकरी करें, फिर भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास आपके लिए कई सैलरी अकाउंट ऑफर किये जा रहे हैं। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए तो पैकेज है। साथ ही प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए भी दो तरह के विकल्प हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार पसंदीदा सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं। एसबीआई सभी खातों के साथ अगल-अलग तरह की सर्विस दे रहा है। इनमें से कुछ सर्विस बेसिक है जो सभी केटेगरी के अकाउंट के साथ मिल रही है।

एसबीआई (SBI) सैलरी अकाउंट के फायदे

एसबीआई देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बैंक है। इसका मतलब है कि आप देश में कहीं भी एसबीआई की सभी सुविधाएं पा सकते हैं। इससे आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। बैलेंस न होने पर भी आप 2 महीने की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं। एसबीआई आपको सैलरी अकाउंट के साथ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी देता है। इनके अलावा चेक से लेकर डिजिटल बैंकिंग तक के सभी फायदे भी मिलते हैं। अगर आपका एसबीआई में सैलरी अकाउंट है तो आपको लॉकर सुविधा पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी।

सैलरी अकाउंट के साथ-साथ एसबीआई आपको डीमैट अकाउंट की सुविधा भी देता है, जिसका फायदा उठाकर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं। सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को एसबीआई लोन आसानी से और कम ब्याज पर मिलता है। बैंक लोन प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट भी देता है। एसबीआई अपने सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को बीमा के साथ-साथ इंश्योरेंस का भी लाभ देता है। आपके सैलरी के आधार पर कवरेज 30 लाख रुपये तक हो सकता है। एसबीआई में सैलरी अकाउंट होने पर आप अपने बैंक के एटीएम से कितनी भी बार मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं।

कैसे खोल सकते हैं एसबीआई का सैलरी अकाउंट

अब सवाल आता है कि एसबीआई सैलरी अकाउंट कौन खोल सकता है और इसका क्या प्रोसेस है। कोई भी भारतीय नागरिक जो नौकरी करता है और वेतन से कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह कमा रहा है, एसबीआई सैलरी अकाउंट खोल सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी नौकरी सरकारी है या प्राइवेट। आप एसबीआई सैलरी अकाउंट ऑनलाइन भी खोल सकते हैं, जिसके लिए आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। हालांकि, एक बार आपको वेरिफिकेशन के लिए ब्रांच में जाना होगा। वहीं, आप सीधे एसबीआई की अपनी नजदीकी ब्रांच में जाकर भी सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।