SBI FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। इस समय SBI चार एफडी योजनाएं आम लोगों को ऑफर कर रहा है। ये योजनाएं कम समय में आपको बेस्ट रिटर्न देगी। SBI अमृत कलश, अमृत वृष्टि, SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट और SBI सर्वोत्तम एफडी शामिल है। 400 दिनों की खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना 'अमृत कलश' में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। यह योजना पहली बार 12 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी। ग्राहकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए इसकी समय सीमा कई बार बढ़ाई गई है।