SBI Amrit Kalash Deposit Last Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को FD की एक खास योजना अमृत कलश ऑफर दे रहा है, जिसमें अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख है। यह योजना आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन बंद हो रही है। इस विशेष योजना के तहत सीनियर सिटीजन को दी जा रही ब्याज दर 7.60% है। वहीं, अमृत कलश योजना के तहत आम जनता को 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है। अमृत कलश योजना एसबीआई की एक एफडी योजना है जो 400 दिनों के लिए चलाई जा रही है।
