Get App

SBI की खास योजना अमृत कलश आज 15 अगस्त को हो रही है खत्म, आज ही करें निवेश

SBI Amrit Kalash Deposit Last Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को FD की एक खास योजना अमृत कलश ऑफर दे रहा है, जिसमें अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख है। यह योजना आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन बंद हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2023 पर 12:56 PM
SBI की खास योजना अमृत कलश आज 15 अगस्त को हो रही है खत्म, आज ही करें निवेश
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ये खास योजना आज हो रही है बंद।

SBI Amrit Kalash Deposit Last Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को FD की एक खास योजना अमृत कलश ऑफर दे रहा है, जिसमें अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख है। यह योजना आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन बंद हो रही है। इस विशेष योजना के तहत सीनियर सिटीजन को दी जा रही ब्याज दर 7.60% है। वहीं, अमृत कलश योजना के तहत आम जनता को 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है। अमृत कलश योजना एसबीआई की एक एफडी योजना है जो 400 दिनों के लिए चलाई जा रही है।

SBI की अमृत कलश योजना - आज हो रही हैं बंद

अमृत कलश योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। आम लोगों को इस पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक ने यह योजना 12 अप्रैल 2023 को शुरू की थी। अब ये योजना 15 अगस्त को खत्म हो जाएगी। आप ये योजना इंटरनेट बैंकिंग के जरिये बुक कर सकते हैं क्योंकि आज बैंक स्वतंत्रता दिवस के कारण बंद है। आप एफडी खुलवाने का काम आज बैंक जाकर नहीं कर सकते।

SBI की FD पर ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें