Fixed Deposit of 444 Days- अगर आप 444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने का सोच रहे हैं? देश के दो बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंडियन बैंक 444 दिनों की एफडी स्कीम चला रहे हैं। ये स्कीमें लिमिटेड पीरियड के लिए हैं। दोनों बैंक की मिलने वाली पर ब्याज रेट और टाइम दोनों फिक्स है। यानी, इंटरेस्ट बदलने का असर आपके रिटर्न पर नहीं पड़ेगा। यहां जानिये 444 दिनों की एफडी के लिए कहां लगाए पैसा।
SBI अमृत वृष्टि एफडी – 444 दिनों के लिए
इंटरेस्ट रेट
सीनियर सिटीजन- 7.10%
अन्य- 6.60%
मैच्योरिटी अमाउंट
2 लाख रुपये - 2,17,876 रुपये (सीनियर), 2,16,577 रुपये(अन्य)
3 लाख रुपये - 3,26,814 रुपये(सीनियर), 3,24,866 (अन्य)
4 लाख रुपये - 4,35,752 रुपये (सीनियर), 4,33,154 रुपये (अन्य)
5 लाख रुपये - 5,44,690 रुपये (सीनियर), 5,41,443 रुपये (अन्य)
इंडियन बैंक 444 दिन FD
ब्याज दर
सीनियर सिटीजन- 7.20%
अन्य- 6.70%
मैच्योरिटी अमाउंट
2 लाख रुपये - 2,18,137 रुपये (सीनियर), 2,16,837 रुपये (अन्य)
3 लाख रुपये - 3,27,205 रुपये (सीनियर), 3,25,255 रुपये (अन्य)
4 लाख रुपये - 4,36,273 रुपये (सीनियर), 4,33,673 रुपये (अन्य)
5 लाख रुपये - 5,45,342 रुपये (सीनियर), 5,42,091 रुपये (अन्य)
कौनसा बैंक दे रहा है ज्यादा इंटरेस्ट
दोनों बैंकों में ब्याज दरें करीब-करीब समान हैं, लेकिन इंडियन बैंक हर कैटेगरी में थोड़ा ज्यादा रिटर्न दे रहा है।
उदाहरण के लिए 5 लाख लगाने पर सीनियर सिटीजन को SBI से 5,44,690 रुपये जबकि इंडियन बैंक से 5,45,342 रुपये मिलेंगे। ब्याज दर का यह मामूली अंतर, रकम बढ़ने के साथ रिटर्न में अच्छा फर्क डाल सकता है।
किसे चुनें?
सुरक्षित और कम पीरियड के निवेश के लिए दोनों स्कीमें भरोसेमंद हैं। लेकिन अगर आपका टारगेट 444 दिनों में अधिकतम रिटर्न पाना है, तो इंडियन बैंक का विकल्प थोड़ा बेहतर साबित होता है। जिन लोगों का पहले से SBI में बैंक अकाउंट है। उनके लिए सुविधा के लिहाज से SBI चुनना आसान होगा, लेकिन ब्याज के मामले में इंडियन बैंक आगे है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।