SBI: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि उसने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS चार्ज माफ कर दिया है। यूजर्स USSD (unstructured सप्लिमेंटरी सर्वस डेटा) सर्विस का इस्तेमाल करके बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
SBI ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी कि मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब SMS चार्ज माफ कर दिया है। ग्राहक अब बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के आसानी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बस *99# डायल करना होगा और फिर बैंकिंग सर्विस का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं। ये सर्विस फीचर फोन को फायदा देगी।
इन सर्विस का उठा सकते हैं फायदा
इस नई सर्विस के जरिये ग्राहक पैसे भेजना, पैसे की रिक्वेस्ट करना, बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट लेना और यूपीआई पिन बदलने जैसे सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूएसएसडी एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जिसके जिसके माध्यम से एक बेसिक फोन पर जीएसएम नेटवर्क के माध्यम से सूचना ट्रांसमिट यानी भेजी जी है। यह सभी मोबाइल फोनों पर एसएमएस सुविधा के साथ उपलब्ध है।
इस सर्विस का होता है इस्तेमाल
यूएसएसडी मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक करने, बैंक स्टेटमेंट जनरेट करने आदि के लिए किया जा सकता है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और कम बैंकिंग सुविधाओं के वित्तीय ट्रांजेक्शन के साथ जोड़ना है। एसबीआई के इस फैसले से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनके पास भारत के एक अरब से अधिक मोबाइल फोन यूजर्स में से 65 प्रतिशत से अधिक फीचर फोन यूजर्स हैं।