SBI We Care: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट योजना शुरू कर रखी है। ये योजना 60 साल से अधिक उम्र के सभी सीनियर सटीजन के लिए है। एसबीआई की योजना में सामान्य की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा दर से ब्याज मिलता है। बैंक के मुताबिक यह योजना 31 मार्च 2024 तक निवेश के लिए उपलब्ध है। यह उन बुजुर्गों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं और साथ ही अच्छा रिटर्न भी कमाना चाहते हैं।
एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट की खासियतें
यह योजना उन सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गई है जो जोखिम मुक्त निवेश चाहते हैं। चूंकि यह योजना सरकारी बैंक की तरफ से दी जा रही है। तो यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है।
ब्याज दर और निवेश का पीरियड
इस योजना में मिलने वाली ब्याज दरें सामान्य एफडी से 0.50% ज्यादा होती हैं। मतलब, अगर SBI की सामान्य एफडी पर 6.50% ब्याज मिल रहा है, तो इस योजना में सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज मिलेगा। निवेश करने वाले 1 साल से 10 साल तक का पीरियड चुन सकते हैं, जिससे उन्हें अपने भविष्य की जरूरतों के हिसाब से योजना बनाने में आसानी होगी।
इस योजना में निवेश करने के लिए सीनियर सिटीजन की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। कोई भी इच्छुक व्यक्ति SBI की ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके लिए उम्र का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट देने होंगे।
ज्यादा ब्याज दर – सीनियर सिटीजन को सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है।
निवेश का पीरियड – 1 साल से 10 साल तक का पीरियड चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
तिमाही ब्याज पेमेंट – अगर निवेशक को हर तीन महीने में ब्याज की जरूरत हो, तो यह सुविधा भी मिलती है।
सेफ और भरोसेमंद – चूंकि यह SBI की योजना है, इसलिए पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। साथ ही 5 लाख रुपये तक के जमा अमाउंट पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) गारंटी देता है।
एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट उन सीनियर सिटीजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपने रिटायरमेंट के बाद भी नियमित इनकम चाहते हैं। इसमें ज्यादा ब्याज दर, सेफ निवेश और अप्लाई करने का तरीका आसान है। अगर आप या आपके परिवार में कोई सीनियर सिटीजन है तो यह योजना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।