SBI WhatsApp Banking: एसबीआई ने शुरू की Whatsapp बैंकिंग, जानें ग्राहकों को कैसे करना होगा रजिस्टर

SBI ने Whatsapp बैंकिंग की शुरुआत की है, जिसमें आपको कुछ बेसिक सर्विस और ऑफर्स की जानकारी मिलेगी। SBI की इन सर्विस में बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट आदि शामिल है

अपडेटेड Jul 21, 2022 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
SBI ने शुरू की Whatsapp बैंकिंग सर्विस।

SBI Whatsapp Service: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India-SBI) ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए नई सुविधाओं को जोड़ता रहता है। अब SBI ने Whatsapp बैंकिंग की शुरुआत की है, जिसमें आपको कुछ बेसिक सर्विस और ऑफर्स की जानकारी मिलेगी। SBI की इन सर्विस में बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट आदि शामिल है। नई सर्विस का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को रजिस्टर करना होगा।

 SBI ने ट्विट कर दी जानकारी

एसबीआई ने ग्राहकों को ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि अब आपका बैंक Whatsapp पर आ गया है। अब आप Whatsapp बैंकिंग के जरिये अकाउंट बैंलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।


 

SBI Whatsapp सर्विस के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

SBI Whatsapp सर्विस का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को पहले रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको WAREG टाइप कर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और 7208933148 पर SMS भेज देना है। आपको इसके लिए एक बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से मैसेज भेजे, जो बैंक के पास रजिस्टर है। वरना, आपकी रिक्ववेस्ट को बैंक कैंसिल कर देगा। यानी, आप नई SBI Whatsapp सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

मिलेगी ये सर्विस

रजिस्ट्रेशन के बाद आप SBI के वॉट्सऐप नंबर 90226 90226 को फोन पर सेव कर लें। सेव करने के बाद आप SBI Whatsapp नंबर पर चैट कर सकते हैं। आप Hi SBI लिखकर मैसेज की शुरुआत करें। ऐसा करने पर आपके पास चैट पर ऐसा जवाब आएगा। जिमसें आपके अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमें और व्हाट्सऐप सर्विस पर डिरजिस्टर का ऑप्शन लिखा आएगा। आपको अगर अकाउंट बैलेंस जानना है तो 1 टाइप करके भेज दीजिए। जवाब मिल जाएगा।

मिलेंगी ये तीन सर्विस

आपको जिस भी सर्विस का इस्तेमाल करना हो तो उसका नंबर लिखकर भेजना होगा। आपके पास कुछ ही सेकेंड में जानकारी आ जाएगी। यानी, आपको यहां अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और डि-रजिस्टर की सर्विस मिलेगी।

Stock Market Today : बाजार खुलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, कमाई के सौदे पकड़ने में होगी आसानी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 21, 2022 10:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।