Senior Citizen FD Rate: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया था, जिससे यह बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है. RBI के इस फैसले के बाद से कई बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। सीनियर सिटीजन्स को फिक्स्ड डिपॉजिट में अन्य निवेशकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। यहां हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, कैनरा बैंक (Canara Bank) और ICICI बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे बड़े बैंकों द्वारा सीनियर सिटीजन्स को ऑफर की जाने वाली ब्याज दरों की तुलना की है। आइए जानते हैं कि किस बैंक में डिपॉजिट पर आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा।