1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 7 नियम, HDFC-ICICI बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल और रेलवे में सफर होगा महंगा

New rules from 1 July 2025: 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा के कामों पर असर डालेंगे। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजैक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
New rules from 1 July 2025: 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा के कामों पर असर डालेंगे।

New rules from 1 July 2025: 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा के कामों पर असर डालेंगे। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजैक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। साथ ही रेलवे अपना किराया बढ़ाने वाला है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं। अगर सिलेंडर महंगा होता है तो किचन का बजट अपनेआप बिगड़ जाएगा। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं।

1. महंगा हो जाएगा रेलवे में सफर

भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से यात्री किराया बढ़ाने जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है जब किराए में बढ़ोतरी हो रही है। नॉन-AC कोच के लिए किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर और AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। हालांकि, 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए लोकल और सामान्य सेकेंड क्लास के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। 500 किलोमीटर से ज्यादा की सेकेंड क्लास यात्रा पर सिर्फ 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की मामूली बढ़ोतरी होगी। वहीं, मंथली सीजन टिकट (MST) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


2. रेलवे टिकट बुकिंग का नया तरीका

अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं और तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के प्रोसेस में बदलाव होगा। अब IRCTC वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय एक OTP आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। जब तक आप इस OTP को एंटर नहीं करेंगे, तब तक टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी। इससे टिकट बुकिंग सिस्टम बेहतर होगा।

3. क्रेडिट कार्ड और वॉलेट पर नया चार्ज

HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए कुछ नए चार्ज लागू किए हैं। अब अगर आप Dream11, MPL या Rummy Culture जैसे गेमिंग ऐप्स पर महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यही चार्ज पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज जैसे वॉलेट्स में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करने पर भी लगेगा। इसके अलावा, अगर यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस आदि) का पेमेंट 50,000 रुपये से ज्यादा हुआ, तो वहां भी यह एक्स्ट्रा शुल्क लगेगा। वहीं, फ्यूल पर 15,000 रुपये से अधिक के मंथली खर्च होने पर भी कार्ड यूजर्स को 1% का शुल्क देना होगा।

4. ATM से पैसे निकालने पर भी असर

ICICI बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन को लेकर नियमों में बदलाव किया है। अब ICICI ग्राहक किसी अन्य बैंक के ATM से अगर महीने में 3 बार से ज़्यादा पैसे निकालते हैं, तो हर अतिरिक्त फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल पर 8.50 रुपये का चार्ज लगेगा। इससे ATM इस्तेमाल की कॉस्ट बढ़ेगी।

5. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का नया सिस्टम

RBI के नए नियमों के अनुसार अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए ही किया जा सकेगा। इससे PhonePe, CRED और BillDesk जैसे प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे, क्योंकि BBPS पर फिलहाल केवल 8 बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है।

6. पैन कार्ड से जुड़ा नया नियम

अब नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है। समय पर लिंक न कराने पर जुर्माना या पैन कार्ड अमान्य हो सकता है।

7. LPG सिलेंडर की कीमतें होंगी तय

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। हर बार की तरह इस बार भी 1 जुलाई को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय होंगे।

Gold Rate Today: लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, जानिये 25 जून को कितना सस्ता हुआ गोल्ड

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 25, 2025 11:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।