Get App

शेयर मार्केट क्रैश! बैंक घटा रहे हैं FD रेट्स, अब कहां करें निवेश? यहां मिल रहा है 8% का इंटरेस्ट

FD Rates: आज 7 अप्रैल को शेयर मार्केट के Sensex में 3,900 प्वाइंट और Nifty में 1,400 प्वाइंट की गिरावट आई। ये शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे रहा। वहीं, RBI के रेपो रेट घटाने से ज्यादातर बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं। हाल में HDFC Bank, Yes Bank, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 1:31 PM
शेयर मार्केट क्रैश! बैंक घटा रहे हैं FD रेट्स, अब कहां करें निवेश? यहां मिल रहा है 8% का इंटरेस्ट
निवेशक कहां निवेश करें? यहां आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

FD Rates: आज 7 अप्रैल को शेयर मार्केट के Sensex में 3,900 प्वाइंट और Nifty में 1,400 प्वाइंट की गिरावट आई। ये शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे रहा। वहीं, RBI के रेपो रेट घटाने से ज्यादातर बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं। हाल में HDFC Bank, Yes Bank, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है। RBI की तीन दिन की बैठक आज शुरू हो गई है। ऐसी उम्मीद है कि RBI एक बार फिर रेपो रेट घटा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बैंक फिर एफडी पर ब्याज घटा सकते हैं। ऐसे में निवेशक कहां निवेश करें? यहां आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

ये बैंक ऑफर कर रहे हैं 8% का ब्याज

भारत में कई बैंक 8% या उससे अधिक ब्याज दरों पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर कर रहे हैं। इससे निवेशकों को अपनी सेविंग पर बेहतर रिटर्न लेने का मौका मिलेगा। इनमें स्मॉल फाइनेंस बैंक, कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक और फॉरेन बैंक शामिल हैं।

स्मॉल फाइनेंस बैंक: ये बैंक ऑफर कर रहे हैं एफडी पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें