FD Rates: आज 7 अप्रैल को शेयर मार्केट के Sensex में 3,900 प्वाइंट और Nifty में 1,400 प्वाइंट की गिरावट आई। ये शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे रहा। वहीं, RBI के रेपो रेट घटाने से ज्यादातर बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं। हाल में HDFC Bank, Yes Bank, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है। RBI की तीन दिन की बैठक आज शुरू हो गई है। ऐसी उम्मीद है कि RBI एक बार फिर रेपो रेट घटा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बैंक फिर एफडी पर ब्याज घटा सकते हैं। ऐसे में निवेशक कहां निवेश करें? यहां आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।