अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। मार्च 2025 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कुल 12 दिन बंद रहेंगे। अब सोचिए, जब बाजार ही नहीं खुलेगा तो न ट्रेडिंग होगी और न ही कोई बड़ा सौदा। ऐसे में निवेशकों को अपनी रणनीति पहले से बनानी होगी, ताकि वे किसी भी मौके को न गंवाएं। इस महीने की बंदी सिर्फ साप्ताहिक छुट्टियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि होली और ईद-उल-फितर जैसे बड़े त्योहारों के कारण भी बाजार में सन्नाटा छाया रहेगा।
