Daily vs Monthly SIP: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को लेकर कई निवेशक मानते हैं कि अगर वे रोजाना (Daily) या साप्ताहिक (weekly) निवेश करें, तो उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सकता है। कई इन्वेस्टर्स मंथली SIP के बदले इस तरह की रणनीति पर अमल भी करते हैं।
लेकिन, क्या सच में डेली या वीकली SIP करने पर मंथली SIP से अधिक रिटर्न मिलता है। आइए स्टडी और एक्सपर्ट के जरिए इस सवाल का जवाब जानते हैं।
किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
FinEdge के को-फाउंडर और COO मयंक भटनागर के अनुसार, 'लंबी अवधि की वेल्थ बनाने का मूल मंत्र है- निवेश का मकसद क्या है, कैसे करना है और कहां करना है। कितनी बार निवेश कर रहे हैं, इसका असर सीमित होता है। असली फर्क तब आता है जब आप उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेश में टिके रहते हैं और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहते हैं।'
वीकली SIP से निवेशकों को ज्यादा एंट्री पॉइंट मिलते हैं, जो वोलैटिलिटी के समय थोड़ी राहत दे सकते हैं। लेकिन मयंक भटनागर मानते हैं कि बार-बार निवेश करने की इस सोच में लोग अक्सर बड़ा फोकस भूल जाते हैं, एक स्ट्रक्चर्ड और गोल-बेस्ड अप्रोच।
भटनागर का कहना है, 'वीकली SIP से ज्यादा ट्रांजैक्शन होते हैं, जिससे ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है। खासकर, जब आपके पास कोई क्लियर इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क न हो।'
लंबी अवधि में सिंपल प्लान ही बेहतर
डेटा भी दिखाता है कि लंबी अवधि के लिए सादा मंथली SIP (Monthly SIP) प्लान ज्यादा कारगर साबित होता है। उदाहरण के लिए, कोई निवेशक अगर 15 साल तक हर महीने ₹20,000 का SIP करे और एक स्थिर रिटर्न मिले, तो उसका फंड ₹1.25 करोड़ से द्यादा हो सकता है। ये ताकत फ्रीक्वेंसी की नहीं, बल्कि डिसिप्लिन की होती है।
ClearTax की स्टडी भी कहती है कि डेली SIP से कॉस्ट एवरेजिंग बेहतर हो सकती है, लेकिन 5–10 साल के टाइमफ्रेम में डेली, वीकली और मंथली SIP के रिटर्न में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता।
भटनागर ने कहा, 'फ्रीक्वेंसी सिर्फ एक टैक्टिकल चीज है। असल स्ट्रैटेजी है। गोल्स पर टिके रहना, रेगुलर इन्वेस्टमेंट करना और बाजार के उतार-चढ़ाव में घबराकर डिसीजन न लेना।'
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।