Get App

Gold vs Real Estate: सोना या रियल एस्टेट, किसमें लगाएं पैसा? एक्सपर्ट से जानें कौन-सा विकल्प है बेहतर

Gold vs Real Estate: 2025 की वैश्विक अस्थिरता में सोना और रियल एस्टेट दोनों अहम निवेश विकल्प हैं। एक्सपर्ट से जानिए कि किस एसेट क्लास के क्या फायदे और नुकसान हैं और आपको किसमें निवेश करना चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 5:20 PM
Gold vs Real Estate: सोना या रियल एस्टेट, किसमें लगाएं पैसा? एक्सपर्ट से जानें कौन-सा विकल्प है बेहतर
सोने की कीमतों में इस साल यानी 2025 में अब तक लगभग 30% की तेजी आई है।

Gold vs Real Estate: वैश्विक अस्थिरता 2025 में सोना और रियल एस्टेट दो प्रमुख निवेश विकल्प बनकर उभरे हैं। भू-राजनीतिक तनाव ने सोने की मांग और भाव को आसमान पर पहुंचा दिया है। वहीं, RBI की ओर से ब्याज दरों में लगातार तीन बार कटौती से रियल एस्टेट काफी लुभावना सेक्टर बन गया है।

लेकिन, निवेश के लिहाज से सोना और रियल एस्टेट में से कौन-सा विकल्प बेहतर है? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि दोनों एसेट क्लास की क्या खासियत है और निवेशकों को किसमें पैसा लगाना चाहिए।

सोना सुरक्षित निवेश, लेकिन दिक्कत भी

सोने की कीमतों में इस साल यानी 2025 में अब तक लगभग 30% की तेजी आई है। इसकी प्रमुख वजह रही है वैश्विक अनिश्चितता, करेंसी उतार-चढ़ाव और सेंट्रल बैंकों द्वारा लगातार सोने की खरीद।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें