Gold vs Real Estate: वैश्विक अस्थिरता 2025 में सोना और रियल एस्टेट दो प्रमुख निवेश विकल्प बनकर उभरे हैं। भू-राजनीतिक तनाव ने सोने की मांग और भाव को आसमान पर पहुंचा दिया है। वहीं, RBI की ओर से ब्याज दरों में लगातार तीन बार कटौती से रियल एस्टेट काफी लुभावना सेक्टर बन गया है।