Personal Loan: जब पैसों की कमी होती है, तो कई बार लोन लेने का मन करता है। अगर कर्ज सही वजह से लिया जाए और ब्याज दर भी ठीक हो, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आप सिर्फ छुट्टियां मनाने या कोई महंगी चीज़ खरीदने के लिए लोन लेना चाह रहे हैं, तो यह सही फैसला नहीं होगा।
ऐसे खर्चों के लिए लोन लेने से बचना चाहिए। एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसे खर्च जिन्हें कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, उनके लिए लोन लेना ठीक नहीं। उनका कहना है कि पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब और कोई रास्ता न हो। जैसे अगर कोई गैजेट है जिसे आप छह महीने में बचाकर खरीद सकते हैं, तो लोन लेने की बजाय थोड़ा इंतजार करना बेहतर है।
बेवजह पर्सनल लोन लेने से क्यों बचना चाहिए?
पर्सनल लोन कब लेना चाहिए और कब नहीं?
पर्सनल लोन तब लेना चाहिए जब आपको तुरंत पैसे की जरूरत हो और आप उसे आसानी से चुका भी सकें। जैसे अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो या कोई जरूरी चीज खरीदनी हो, तब लोन लेना सही हो सकता है।
लेकिन अगर आपकी आय स्थिर नहीं है या किश्तें चुकाना मुश्किल हो सकता है, तो लोन लेने से बचें, क्योंकि इसमें ब्याज काफी ज्यादा होता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट ट्रैवल या लग्जरी आइटम खरीदने के लिए पर्सनल लोन लेने से बचने की सलाह देते हैं।