ट्रैवल या लग्जरी आइटम खरीदने के लिए ले रहे पर्सनल लोन? पहले जान लें ये जरूरी बातें

पर्सनल लोन लेने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि यह आपके लिए सही है या नहीं। क्या आप जरूरी खर्च के लिए लोन ले रहे हैं, या सिर्फ एक लग्जरी आइटम के लिए? जानें कब लोन लेना सही होता है और कब आपको इससे बचना चाहिए।

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसे खर्च जिन्‍हें कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, उनके लिए लोन लेना ठीक नहीं।

Personal Loan: जब पैसों की कमी होती है, तो कई बार लोन लेने का मन करता है। अगर कर्ज सही वजह से लिया जाए और ब्याज दर भी ठीक हो, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आप सिर्फ छुट्टियां मनाने या कोई महंगी चीज़ खरीदने के लिए लोन लेना चाह रहे हैं, तो यह सही फैसला नहीं होगा।

ऐसे खर्चों के लिए लोन लेने से बचना चाहिए। एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसे खर्च जिन्‍हें कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, उनके लिए लोन लेना ठीक नहीं। उनका कहना है कि पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब और कोई रास्ता न हो। जैसे अगर कोई गैजेट है जिसे आप छह महीने में बचाकर खरीद सकते हैं, तो लोन लेने की बजाय थोड़ा इंतजार करना बेहतर है।

बेवजह पर्सनल लोन लेने से क्यों बचना चाहिए?

  • ब्याज का बोझ: लोन लेने पर आपको ब्याज देना पड़ता है, जो आपकी जेब से सीधे पैसा निकालता है। पर्सनल लोन पर यह ब्याज आमतौर पर 12-15% सालाना तक होता है।
  • आदत बिगड़ सकती है: अगर आप बार-बार ऐसे कामों के लिए लोन लेने लगते हैं, जो जरूरी नहीं हैं, तो धीरे-धीरे यह आदत बन सकती है और आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।
  • सपनों में देरी: गैरजरूरी लोन लेने से आपकी बचत कम हो जाती है और बड़े सपनों जैसे घर खरीदना या गाड़ी लेना टल सकता है।
  • लोन बचाकर रखें: भविष्य में कुछ ऐसी सिचुएशन आ सकती हैं जब वाकई लोन की जरूरत पड़े। जैसे घर की मरम्मत या शादी जैसे बड़े खर्च। अगर आप पहले ही गैरजरूरी चीजों पर उधारी क्षमता खर्च कर देंगे, तो बाद में मुश्किल हो सकती है।
  • पहले बचत और निवेश करें: गैरजरूरी खर्च के लिए लोन लेने से अच्छा है कि पहले पैसे बचाएं और फिर निवेश करके धीरे-धीरे उस चीज के लिए फंड तैयार करें।


पर्सनल लोन कब लेना चाहिए और कब नहीं?

पर्सनल लोन तब लेना चाहिए जब आपको तुरंत पैसे की जरूरत हो और आप उसे आसानी से चुका भी सकें। जैसे अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो या कोई जरूरी चीज खरीदनी हो, तब लोन लेना सही हो सकता है।

लेकिन अगर आपकी आय स्थिर नहीं है या किश्तें चुकाना मुश्किल हो सकता है, तो लोन लेने से बचें, क्योंकि इसमें ब्याज काफी ज्यादा होता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट ट्रैवल या लग्जरी आइटम खरीदने के लिए पर्सनल लोन लेने से बचने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : FD पर मिलने वाला ब्याज घटा रहे बैंक, अब कहां निवेश करें सीनियर सिटिजन?

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Apr 14, 2025 8:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।