Credit Cards

Silver Price 2025: 13 साल की ऊंचाई पर चांदी, निवेशकों को मिला जबरदस्त रिटर्न, दिवाली तक 1,20,000 रुपये होगी चांदी

Silver Price: साल 2025 में चांदी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। हाल ही में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे यह 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि दिवाली तक चांदी का दाम 1,20,000 रुपये तक जा सकता है। अगर ऐसा है तो क्या ये चांदी में निवेश का बेस्ट टाइम है

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
Silver Price: साल 2025 में चांदी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है।

Silver Price: साल 2025 में चांदी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। हाल ही में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे यह 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि दिवाली तक चांदी का दाम 1,20,000 रुपये तक जा सकता है। अगर ऐसा है तो क्या ये चांदी में निवेश का बेस्ट टाइम है। इस तेजी के पीछे कई कारण हैं  जैसे बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड, सुरक्षित निवेश ऑप्शन (सेफ हेवन) के रूप में देखी जा रही है।

चांदी ने सोने को दी टक्कर

जैसे-जैसे दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है, निवेशक पारंपरिक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। इस समय सोना 1 लाख प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, गोल्ड भी अपने पीक लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 1,08,900 रुपये प्रति किलोग्राम (मुंबई) तक पहुंच गई है। बीते दो हफ्तों में चांदी की कीमतों में करीब 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


क्यों बढ़ रही है चांदी की कीमत?

अक्षय कंबोज, वाइस प्रेसिडेंट, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में बढ़ती डिमांड के कारण मांग बढ़ रही है। साथ चांदी की सप्लाई में कमी (Supply Deficit), निवेशको का बढ़ता और वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता के कारण चांदी का भाव बढ़ रहा है। इन सभी वजहों ने मिलकर चांदी को 13 साल की ऊंचाई तक पहुंचा दिया है। वहीं, चांदी का अंतरराष्ट्रीय वायदा मूल्य भी $36 प्रति औंस तक पहुंच चुका है।

निवेशकों के लिए क्या सलाह है?

कोटक AMC के वीपी और फंड मैनेजर सतीश डोंडापति के अनुसार इस समय निवेश करना फायदे और जोखिम दोनों के साथ आता है। चांदी की मौजूदा ऊंची कीमतों पर निवेश करते समय निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। लंबे समय के लिए निवेश करने वाले निवेशक कोर पोजीशन बनाए रखें। बढ़त के समय कुछ मुनाफा निकालना समझदारी हो सकती है। Silver ETFs या सिल्वर फंड्स में निवेश करके विविधता लाएं। कंबोज भी कहती हैं कि निवेशकों को एक बैलेंस्ड स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए।

चांदी में उतार-चढ़ाव रहता है

एक्सपर्ट का मानना है कि चांदी में सोने की तुलना में ज्यादा उतार-चढ़ाव (Volatility) होता है। साथ ही ब्याज दरों में बदलाव का असर भी इस पर जल्द पड़ता है। इसलिए, निवेशकों को चाहिए कि वे लंबे पीरियड की सोच रखें, पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करें और बाजार पर लगातार नजर रखें। 2025 में चांदी की कीमतों ने निवेशकों को चौंकाया है। अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो जल्दबाजी से बचें।

Gold Rate Today: हरे निशान पर खुला सोना, ये रहा गुरुवार 12 जून को गोल्ड रेट

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।