Silver price outlook: सोना और चांदी दोनों के लिए 2025 हैरतंगेज साल साबित हुआ है। दिसंबर की शुरुआत तक सोना सालाना आधार पर 66% चढ़ चुका है। वहीं, चांदी 85% उछली है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और गिरता रुपया- इन तीनों फैक्टर ने मिलकर गोल्ड और सिल्वर की रैली को और तेज किया। इसमें चांदी ने सोने से कहीं ज्यादा मजबूत प्रदर्शन किया।
