Get App

Silver price outlook: इस साल 85% रिटर्न दे चुकी है चांदी, क्या अब जाएगी ₹2 लाख के पार? जानिए एक्सपर्ट से

Silver price outlook: 2025 में चांदी अब तक 85% चढ़ चुकी है और बाजार में चर्चा है कि क्या यह ₹2 लाख प्रति किलो का स्तर छू पाएगी। सप्लाई की कमी, गिरता रुपया और मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड चांदी के पक्ष में हैं। एक्सपर्ट से जानिए चांदी का आउटलुक।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:06 PM
Silver price outlook: इस साल 85% रिटर्न दे चुकी है चांदी, क्या अब जाएगी ₹2 लाख के पार? जानिए एक्सपर्ट से
SS WealthStreet की सुगंधा सचदेवा के मुताबिक, चांदी का स्ट्रक्चरल मोमेंटम बेहद मजबूत है।

Silver price outlook: सोना और चांदी दोनों के लिए 2025 हैरतंगेज साल साबित हुआ है। दिसंबर की शुरुआत तक सोना सालाना आधार पर 66% चढ़ चुका है। वहीं, चांदी 85% उछली है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और गिरता रुपया- इन तीनों फैक्टर ने मिलकर गोल्ड और सिल्वर की रैली को और तेज किया। इसमें चांदी ने सोने से कहीं ज्यादा मजबूत प्रदर्शन किया।

MCX पर मुनाफावसूली हावी

मंगलवार की सुबह ट्रेडर्स ने पिछले सेशन की तेज रैली के बाद मुनाफा वसूली की। यही वजह रही कि MCX पर दोनों धातुएं नीचे खुलीं। दोपहर 3.40 बजे तक सोना 0.47% गिरकर ₹1,26,720 प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी 2.73% फिसलकर ₹1,73,340 प्रति किलो पर आ गई।

इससे ठीक पहले सोमवार को सोना छह हफ्तों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था, क्योंकि बाजार को फेड की संभावित दर कटौती की उम्मीदें सपोर्ट दे रही थीं। कमजोर रुपया ने भी घरेलू कीमतों को ऊपर धकेला है, जो हाल ही में डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लो पर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें