Silver Price: चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी है। सोमवार, 9 जून को चांदी की कीमत ₹1,06,400 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। यह वृद्धि जुलाई के वायदा भाव में भी देखी गई।
Silver Price: चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी है। सोमवार, 9 जून को चांदी की कीमत ₹1,06,400 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। यह वृद्धि जुलाई के वायदा भाव में भी देखी गई।
आइए जानते हैं कि चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी की क्या वजह है और अभी भाव कितना बढ़ सकता है।
सोने ज्यादा चमक रही चांदी
पिछले हफ्ते चांदी की कीमतों में लगभग 9% की वृद्धि हुई, जो सोने से कहीं अधिक है। वैश्विक स्तर पर चांदी $36.5 प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रही है, जो पिछले दस वर्षों में पहली बार देखा गया स्तर है।
Augmont Goldtech के अनुसार, चांदी ने $35 प्रति औंस के प्रतिरोध स्तर को तोड़ दिया है। अगर मौजूदा तेजी जारी रही तो यह $38 प्रति औंस (लगभग ₹1.11 लाख प्रति किलो) तक पहुंच सकती है।
चांदी के भाव में तेजी की वजह
क्या ₹130000 किलो तक जाएगा भाव?
एनालिस्टों का मानना है कि आगामी अमेरिकी महंगाई आंकड़े और फेडरल रिजर्व की जून बैठक चांदी की कीमतों पर प्रभाव डाल सकती है। अगर महंगाई दर अधिक आई तो ब्याज दरों में कटौती में देरी होगी। इससे डॉलर मजबूत होगा और चांदी की तेजी सीमित रह सकती है।
वहीं, Kedia Fincorp ने एक बोल्ड प्रोजेक्शन देते हुए कहा है कि चांदी की कीमतें जून के अंत तक ₹1,30,000 प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं। इस अनुमान के पीछे तीन बड़े कारण हैं- चीन का रेयर-अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर पाबंदी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) में चांदी का बढ़ता इस्तेमाल , और लगातार पांचवें साल ग्लोबल सप्लाई का कम रहना।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।