Get App

Silver Price: दिवाली से पहले चांदी के लिए मचा हाहाकार! ₹2.74 लाख प्रति किलो तक जा सकता है भाव

Silver Price: दिवाली से पहले चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में भारी कमी और बढ़ती मांग के चलते इसमें 32% तक और उछाल आ सकता है। जानिए कितनी बढ़ सकती है कीमत।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:11 PM
Silver Price: दिवाली से पहले चांदी के लिए मचा हाहाकार! ₹2.74 लाख प्रति किलो तक जा सकता है भाव
नवकर स्टर्लिंग सिल्वर के अभय रांका के मुताबिक, चांदी जल्द ही $65-$70 प्रति औंस तक पहुंच सकती है।

Silver Price: दिवाली से पहले चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है। क्योंकि मार्केट में चांदी की भारी किल्लत है। ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमत $53 प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच चुकी है। भारत में भी चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अभी चांदी की कीमतों में लगभग 32% तक का उछाल आ सकता है।

चांदी की भारी कमी और सरकारों की खरीदारी

भारत में भी मांग बढ़ने और सप्लाई घटने से चांदी के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं। पर्पल ज्वेल्स के नितेश जैन के मुताबिक, 'अभी मार्केट में चांदी की भारी कमी है। यह सिर्फ दिवाली की वजह से नहीं है। सेंट्रल बैंक और सरकारें भी खरीदारी कर रही हैं। साथ ही इंडस्ट्री अपने भविष्य के दाम सुरक्षित करने के लिए अभी से बुकिंग कर रही है। यही वजह है कि चांदी ऊपर जा रही है और फिलहाल यह ट्रेंड जारी रहेगा।'

जैन ने कहा कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद चांदी अभी भी अंडरवैल्यूड है। उनके अनुसार, 'हमने ऑल-टाइम हाई तोड़ दिया है और अब यह $60 से $65 प्रति औंस तक जा सकती है।' जैन के अनुमान के हिसाब से मौजूदा स्तर से चांदी का रेट अभी लगभग 23% तक बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें