Silver Rate: चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 1,668 रुपये चढ़कर 1.30 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। मार्च 2026 डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में यह बढ़त देखने को मिली। वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाला सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाला कॉन्ट्रैक्ट भी 1,674 रुपये उछलकर 1,28,612 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।