Get App

Share Market Holiday 2025: अक्टूबर में तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिये कारण

Share Market Holiday 2025: अक्टूबर का महीना आने वाला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अक्टूबर 2025 के लिए ट्रेडिंग छुट्टियों के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 7:04 PM
Share Market Holiday 2025: अक्टूबर में तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिये कारण
Share Market Today: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अक्टूबर 2025 के लिए ट्रेडिंग छुट्टियों के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है।

Share Market Holiday 2025: अक्टूबर का महीना आने वाला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अक्टूबर 2025 के लिए ट्रेडिंग छुट्टियों के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है। सबसे ज्यादा छुट्टियां अक्टूबर महीने में पड़ रही हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही अक्टूबर में कुल तीन दिन बंद रहेंगे।

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा एक ही दिन पड़ने के कारण ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन की वजह से बाजार बंद रहेगा। हालांकि, उसी दिन शाम को परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होगा, जिसका समय बाद में घोषित किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर भी बाजार में कारोबार नहीं होगा।

इस तरह अक्टूबर में निवेशकों को तीन दिन का लंबा ब्रेक मिलेगा। वहीं नए साल 2025 में कुछ बड़े त्योहार वीकेंड पर पड़ रहे हैं, जैसे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (रविवार) और 6 अप्रैल को राम नवमी (रविवार)। इन मौकों पर बाजार की अलग से छुट्टी नहीं होगी।

यानी निवेशकों को अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जब लगातार त्योहारों के कारण तीन दिन बाजार की ट्रेडिंग बंद रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें