टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें खासकर एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। अगर डेडलाइन तक रिटर्न फाइल नहीं हुआ तो टैक्सपेयर्स को बिलेटेड रिटर्न फाइल करने पर पेनाल्टी लगेगी। साथ ही टैक्स पर इंटरेस्ट भी भरना होगा।