Silver Price Today: आज 9 दिसंबर 2025 को चांदी महंगी हुई है। कल चांदी का रेट कम हुआ था लेकिन आज फिर सिल्वर का रेट हरे निशान पर आ गया। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,90,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सिल्वर रेट चेन्नई में 1,99,000 रुपये पर है। चांदी का दाम एक बार फिर अपने पीक लेवल पर आता नजर आ रहा है।
चांदी की कीमतें बढ़ने लगी है। चांदी का इस्तेमाल जेवरों में, मोबाइल और बैटरी बनाने में, यहां तक कि सोलर पैनल में भी होता है। लेकिन बाजार में उतनी चांदी उपलब्ध नहीं है जितनी जरूरत है। दूसरी तरफ उम्मीद है कि अमेरिका जल्द ही ब्याज दरें कम करेगा। ऐसे समय में लोग अपना पैसा सेफ इन्वेस्टमेंट में लगाते हैं, जैसे सोना और चांदी। नतीजा ये है कि मांग बढ़ रही है, सप्लाई कम है, इसलिए चांदी के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं।
मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को चांदी का रेट