Credit Cards

सिर्फ 250 रुपये में SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, आदित्य बिड़ला एमएफ ने लॉन्च की 'छोटी सिप'

इस प्लान में इनवेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। छोटी सिप से निवेश करने के लिए एएमसी ने कुछ शर्तें तय की हैं। जैसे इनवेस्टर को कम से कम 60 किस्त तक स्कीम में निवेश करना होगा

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
छोटी सिप के तहत सिर्फ ग्रोथ का ऑप्शन उपलब्ध है। इनवेस्टर को NACH या UPI Auto Pay के जरिए निवेश करना होगा।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने 'छोटी सिप' की शुरुआत की है। इसका मकसद आबादी के उस हिस्से को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश का मौका देना है, जो अभी इससे दूर है। इस प्लान में इनवेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। सिर्फ डेट, सेक्टोरल और थिमैटिक, स्मॉल और मिडकैप को छोड़ बाकी सभी स्कीम में छोटी सिप से निवेश की सुविधा उपलब्ध है।

कम से कम 60 किस्त का पेमेंट करना होगा

एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) ऐसे लोगों को भी म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश की सुविधा देने की कोशिश कर रही हैं, जिनकी इनकम कम है। आदित्य बिड़ला सनलाइफ की यह स्कीम इस दिशा में एक बड़ा कदम है। छोटी सिप से निवेश करने के लिए एएमसी ने कुछ शर्तें तय की हैं। जैसे इनवेस्टर को कम से कम 60 किस्त तक स्कीम में निवेश करना होगा। हालांकि, 60वीं किस्त पूरी होने से पहले इनवेस्टर को अपने पैसे निकालने की इजाजत है।


पहले से किसी म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं होना चाहिए

छोटी सिप में निवेश करने के लिए एक दूसरी शर्त यह है कि निवेशक का पहले से किसी म्यूचुअल फंड में सिप या एकमुश्त निवेश नहीं होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आप पहले से म्यूचु्अल फंड की स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आप छोटी सिप का फायदा नहीं उठा सकते। छोटी सिप के तहत सिर्फ ग्रोथ का ऑप्शन उपलब्ध है। इनवेस्टर को NACH या UPI Auto Pay के जरिए निवेश करना होगा।

कम इनकम वाले भी सिप से कर सकेंगे निवेश

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए बालासुब्रमणियन ने कहा कि छोटी सिप ने एंट्री बैरियर खत्म कर दी है। इससे सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इस पहल से फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा मिलेगा। लोग अनुशासित निवेश की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कम अमाउंट से म्यूचुअल फंड में निवेश वाली स्कीम शुरू करने पर दिया था।

यह भी पढ़ें: Starlink के साथ जियो और एयरटेल के समझौते से आपको होगा क्या फायदा?

लंबी अवधि में निवेश से बड़ा फंड तैयार होगा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटी सिप से ऐसे लोगों को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करने का मौका मिलेगा, जिनकी इनकम कम है। इससे कम इनकम वाले लोगों के बीच भी अनुशासित निवेश की आदत को बढ़ावा मिलेगा। म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि के निवेश से काफी फर्क पड़ता है। कम अमाउंट से लंबी अवधि तक निवेश करने पर भी बड़ा फंड तैयार हो जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।