सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम बंद कर सकती है या इसकी किस्तों में कमी कर सकती है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने यह बताया। यूनियन बजट में गोल्ड और सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी में कमी के बाद सरकार यह कदम उठा सकती है। सरकार ने गोल्ड और सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी है। इससे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मांग घटने का अंदेशा है। कस्टम ड्यूटी में कमी के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एसजीबी की कीमतों में 2-5 फीसदी गिरावट आई। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2015 में शुरू हुई थी।