Tesla Car Insurance: टेस्ला मालिकों को लुभाने के लिए कई इंश्योरेंस कंपनियां मैदान में उतर चुकी हैं। भारत में Tesla की आधिकारिक एंट्री के कुछ ही दिनों में पॉलिसी बाजार ने टेस्ला खरीदारों के लिए स्पेशल व्हीकल इंश्योरेंस प्लान लॉन्च कर दिया है। Tesla ने 15 जुलाई से भारत में बुकिंग शुरू की है, और उसकी पहली कार Model Y SUV की कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके RWD वेरिएंट की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही के अंत में शुरू होगी।
पॉलिसी बाजार के नए इंश्योरेंस प्लान खासतौर पर Tesla जैसी इलेक्ट्रिक कारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। इनमें बैटरी सुरक्षा, टेक्नोलॉजी पार्ट्स कवर, और EV स्पेसिफिक सुविधाएं शामिल हैं। ऐड-ऑन कवर में बैटरी प्रोटेक्शन, जीरो डिप्रिशिएशन, रोडसाइड असिस्टेंस, कवर और रिटर्न-टू-इनवॉइस शामिल हैं।
अगर कोई ग्राहक 55.95 लाख रुपये की इंश्योर्ड वैल्यू वाली Tesla Model Y के लिए इंश्योरेंस खरीदता है, तो सालाना प्रीमियम 40,000 से 2.20 लाख रुपये तक हो सकता है। यह इंश्योरेंस की कंपनी और चुनी गई सुविधाओं पर निर्भर करेगा।
ग्राहक पॉलिसी बाजार की वेबसाइट पर जाकर इंश्योरेंस कंपनियों जैसे HDFC Ergo, ICICI Lombard, Reliance General और New India Assurance जैसी पब्लिक कंपनियों से इंश्योरेंस की तुलना कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
पॉलिसी बाजार के जनरल इंश्योरेंस के चीफ बिजनेस ऑफिसर अमित छाबड़ा ने कहा कि Tesla की एंट्री भारत के EV बाजार में एक नए युग की शुरुआत है। हमारा लक्ष्य EV इंश्योरेंस को सरल और किफायती बनाना है।
ACKO ने Tesla के साथ साझेदारी की है और वह Tesla की पसंदीदा इंश्योरेंस कंपनी बनी है। ACKO डिजिटल पॉलिसी और क्लेम प्रोसेस का पूरा अनुभव देने का वादा करती है।
इसके अलावा, Liberty General Insurance और Zurich Kotak General Insurance ने भी खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार इंश्योरेंस प्लान पेश किए हैं। ये प्लान्स न केवल EV की बैटरियों और चार्जर्स को कवर करते हैं, बल्कि ब्रेकडाउन की स्थिति में रोडसाइड सहायता शामिल है।Tesla की भारत में एंट्री के बाद देश में EV इंश्योरेंस से जुड़े कस्टम प्रोडक्ट्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।