SBI: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। ये फायद ग्राहकों को लिमिटेड पीरियड के लिए मिल रहा है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक रियायती दर के साथ होम लोन पर 50% से 100% तक की छूट ग्राहकों दे रहा है। यह रियायत रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, NRI और ऑन होम पर मिल रही है। ग्राहकों को एसबीआई के होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट 31 अगस्त 2023 तक मिल रही है।