Stock in Foucs: टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर RailTel Corporation of India Ltd को कर्नाटक के सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CEG) से नया ऑर्डर मिला है। यह KSWAN 2.0 राउटर्स और स्विचेज के लिए बैक-टू-बैक OEM सपोर्ट की खरीद के लिए है।
Stock in Foucs: टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर RailTel Corporation of India Ltd को कर्नाटक के सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CEG) से नया ऑर्डर मिला है। यह KSWAN 2.0 राउटर्स और स्विचेज के लिए बैक-टू-बैक OEM सपोर्ट की खरीद के लिए है।
इस ऑर्डर का मूल्य लगभग ₹18.22 करोड़ है और इसे 8 नवंबर, 2025 तक पूरा किया जाना है। कंपनी ने कहा कि ऑर्डर किसी घरेलू इकाई द्वारा दिया गया है और RailTel के प्रमोटर्स या प्रमोटर ग्रुप का CEG में कोई हित नहीं है।
Nashik और Panvel प्रोजेक्ट्स में भी काम
पिछले महीने यानी सितंबर में RailTel को Nashik Municipal Smart City Development Corporation Ltd से ₹70.94 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर, 2026 तक पूरा होगा और इसमें Nashik और Trimbakeshwar सिटी नेटवर्क बैकबोन की सप्लाई, लेइंग, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज शामिल हैं।
इसके अलावा, कंपनी को Panvel Municipal Corporation से ₹32.51 करोड़ का ऑर्डर भी मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 19 मार्च, 2031 तक पूरा होगा और Panvel Safe City प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न लोकेशन्स पर कनेक्टिविटी (SDWAN-आधारित इंटरनेट लीज़ लाइन/MPLS लाइन) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और सर्विसेज प्रदान करने को कवर करता है।
RailTel के शेयरों का हाल
RailTel Corporation के शेयर गुरुवार को 1.78% की गिरावट के साथ 384.00 रुपये पर बंद हुए। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 34.78% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में रेलटेल के शेयरों ने 7.63% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 12.32 हजार करोड़ रुपये है।
RailTel का बिजनेस क्या है
RailTel Corporation सरकार की मिनी रत्न कंपनी है, जो रेलवे और देशभर में टेलिकॉम सेवाएं देती है। यह ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाती है, डेटा और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मुहैया कराती है। साथ ही, सरकारी व प्राइवेट संस्थानों को डिजिटल और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के सॉल्यूशंस देती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।