Stock in Focus: भारतीय कंपनी WPIL की साउथ अफ्रीका स्थित इकाई को Matla a Metsi Joint Venture से ₹426 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने सोमवार, 17 नवंबर को बताया कि यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा किया जाएगा।
Stock in Focus: भारतीय कंपनी WPIL की साउथ अफ्रीका स्थित इकाई को Matla a Metsi Joint Venture से ₹426 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने सोमवार, 17 नवंबर को बताया कि यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा किया जाएगा।
किस प्रोजेक्ट का काम मिला?
यह ऑर्डर Mokolo Crocodile Water Augmentation Project (Phase 2) के लिए है। इसके तहत WPIL पूरी इलेक्ट्रो-मैकेनिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन वर्क्स की जिम्मेदारी संभालेगी।
इस प्रोजेक्ट का मकसद Mokolo डैम से पानी लाकर Waterberg क्षेत्र के वाटर स्टेशनों और Lephalale नगरपालिका की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना है।
ग्लोबल एक्सपेंशन: यूरोप में खरीदारी
इस साल की शुरुआत में WPIL की यूरोपीय सहायक कंपनी Gruppo Aturia ने इटली की MISA SRL में 100% हिस्सेदारी खरीदी थी। MISA बड़ी पंपिंग स्टेशन परियोजनाओं और पंप व हाइड्रो टर्बाइन सप्लाई के लिए जानी जाती है।
इस अधिग्रहण से Gruppo Aturia की यूरोप में बड़े पंपों की सप्लायर के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है। अब यह टर्नकी सॉल्यूशंस देने में भी सक्षम हो गई है।
WPIL क्या करती है?
WPIL एक भारतीय फ्लूइड हैंडलिंग कंपनी है। मतलब कि यह कंपनी पानी और दूसरे तरल पदार्थों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले सिस्टम बनाती है। जैसे बड़े-बड़े पंप, पंपिंग स्टेशन, पाइपलाइन सिस्टम और उनसे जुड़े मैकेनिकल उपकरण।
यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काम करती है। कंपनी पंप और पंपिंग सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और सर्विसिंग में माहिर है।
WPIL से शेयरों का हाल
WPIL का शेयर 17 नवंबर को 0.58% की बढ़त के साथ ₹387.3 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 12.60% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में 32.14% गिरा है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 46.80% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 3.78 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।