Credit Cards

आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी सबसे ज्यादा कमाई?

स्टॉक मार्केट में जारी गिरावट की वजह से निवेशक किसी एसेट में पैसे लगाने से संकोच कर रहे हैं। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह निवेश करने का सही समय है। लंबी अवधि के निवेशक को मार्केट में उतारचढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं है

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
बीते पांच महीने से जारी गिरावट ने स्टॉक मार्केट्स की हवा निकाल दी है। इस साल की शुरुआत से Nifty करीब 3 फीसदी लुढ़क चुका है।

स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। ऐसे में निवेश के लिए पैसे होने के बावजूद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्हें कहां निवेश करना ठीक रहेगा। कुछ इनवेस्टर्स को लगता है कि सिप में निवेश करने पर उन्हें ज्यादा रिटर्न मिलेगा। कुछ इनवेस्टर्स मौजूदा माहौल में एकमुश्त इनवेस्ट करने में ज्यादा फायदा देख रहे हैं। दरअसल, बीते पांच महीने से जारी गिरावट ने स्टॉक मार्केट्स की हवा निकाल दी है। इस साल की शुरुआत से Nifty करीब 3 फीसदी लुढ़क चुका है, जबकि निफ्टी मिडकैप 150 सूचकांक 10 फीसदी से ज्यादा टूटा है। Nifty Smallcap 250 इंडेक्स 16 फीसदी से ज्यादा क्रैश हुआ है।

रिस्क लेने की क्षमता के हिसाब से एसेट का करें चुनाव

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को सबसे पहले रिस्क लेने की अपनी क्षमता को समझने की जरूरत है। दूसरा, उन्हें यह खुद से पूछना होगा कि वे किस मकसद के लिए निवेश करना चाहते हैं। तीसरा यह कि निवेशक कितने साल के लिए अपने पैसा का निवेश करना चाहता है। निवेशकों को स्टॉक मार्केट की मौजूदा स्थिति की वजह से शेयरों में निवेश घटाने और फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।


शेयरों में निवेश करने का सही वक्त

जर्मिनेट इनवेस्टर सर्विसेज के को-फाउंडर और सीईओ संतोष जोसफ ने कहा, "अगर आज किसी व्यक्ति को 10 लाख रुपये का निवेश करना है तो सबसे पहले उसे यह देखना होगा कि वह कितना रिस्क ले सकता है। बाजार में आई गिरावट को देखते हुए 10 लाख रुपये का बड़ा हिस्सा शेयरों में लगाना ठीक रहेगा। लेकिन, निवेशक की स्ट्रेटेजी लंबी अवधि के उसके गोल (Goal) के मुताबिक होना चाहिए। निवेशक को शॉर्ट टर्म में मार्केट की गिरावट के आधार पर फैसला नहीं लेना होगा।"

धीरे-धीरे निवेश करना समझदारी

पीएमएस सर्विस देने वाली Elever के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर करण अग्रवाल ने कहा कि निवेशक को 10 लाख रुपये का निवेश फ्लोटिंग रेट फंड में करना ठीक रहेगा। यह निवेश उसे हर महीने 50,000 रुपये के सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) के जरिए करना होगा। उन्होंने कहा, "अगले 12-18 महीने दिक्कत वाले हो सकते हैं। धीरे-धीरे निवेश करने पर बाजार में उतारचढ़ाव का असर नहीं पड़ता है।" SIP से निवेश करने पर रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है। इससे बाजार के उतारचढ़ाव का ज्यादा असर निवेश पर नहीं पड़ता है। अग्रवाल ने गोल्ड फंड, ग्लोबल फंड, लार्जकैप फंड और मिडकैप फंड में SIP के जरिए निवेश करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का शेयर क्या 5 रुपये पर आ जाएगा? जानिए मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में क्या बताया है

पोर्टफोलियो ऐलोकेशन का रखें ध्यान

1 Finance में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट यश सेडानी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को आज 10 लाख रुपये का निवेश करना है तो उसे पूरा पैसा एक ही एसेट में निवेश करने की जगह पोर्टफोलियो एलोकेशन करना ठीक रहेगा। इक्विटी के लिए वह फ्लेक्सी-कैप और पैसिव इंडेक्स फंड में निवेश कर सकता है। इक्विटी के लिए फ्लेक्सी-कैप और पैसिव इंडेक्स फंड में निवेश किया जा सकता है। इसका अलावा गोल्ड फंड्स और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) में भी निवेश किया जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।