Stock Market Trading on Saturday: कल शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजर खुलेगा। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का सेशन भी होगा। यहां जानें कल क्यों खुलेगा शेयर बाजार? अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कल आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं? शेयर खरीद-बेच सकते हैं? आपको बता दें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 28 सितंबर 2024 को एक मॉक ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया है।
कल शनिवार 28 सितंबर को क्यों खुला रहेगा शेयर बाजार
NSE में कल कैपिटल मार्केट और F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) सेगमेंट की ट्रेडिंग होगी। यह ट्रेडिंग NSE की डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी। ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि किसी आपातकालीन स्थिति में भी एक्सचेंज की सर्विस सुचारू रूप से चल सकें। इस दौरान दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच एक्सचेंज का इमरजेंसी चेकिंग भी किया जाएगा। इसके अलावा 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक लाइव ट्रेडिंग भी डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी। ताकि किसी संकट के दौरान सिस्टम की तैयारी का आकलन हो सके।
NSE ने फिलहाल T+0 रोलिंग सेटलमेंट साइकिल को लागू करने का फैसला टाल दिया है। इस साइकिल में शेयरों की खरीद-बिक्री का सेटलमेंट उसी दिन होता है, जिस दिन ऑर्डर प्लेस किया जाता है। इसका मतलब है कि खरीदार को उसी दिन शेयर मिल जाते हैं और विक्रेता को पैसे। हालांकि, अब इस योजना को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारत में सेटलमेंट साइकिल का सफर कई सालों का है। पहले T+5 साइकिल थी, जो 2002 में T+3 और 2003 में T+2 हो गई। 2021 में T+1 साइकिल को लागू किया गया और जनवरी 2023 तक इसे पूरी तरह से अपना लिया गया। अब T+0 साइकिल पर काम हो रहा है, जिसे मार्च 2024 में कुछ चुनिंदा शेयरों के लिए लागू किया गया था।
T+5 से T+0 सेटलमेंट का सफर
भारत में सेटलमेंट प्रोसेस का सफर कई वर्षों का है। पहले यहां T+5 सेटलमेंट साइकिल था जो वर्ष 2002 में T+3 पर आ गया। इसके बाद अगले ही साल वर्ष 2003 में सेटलमेंट साइकिल T+2 आ गया था। इसके करीब 18 साल बाद वर्ष 2021 में T+1 सेटलमेंट साइकिल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया और जनवरी 2023 से यह पूरी तरह से लागू ही हो गया। अब T+0 सेटलमेंट पर काम हो रहा है। मार्च 2024 में इसे 25 शेयरों- बैंक ऑफ बड़ौदा, अशोक लेलैंड, बिड़लासॉफ्ट, हिंडाल्को, डिविस लैब, बजाज ऑटो, वेदांता, एसबीआई, इंडियन होटल्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ट्रेंट, एलटीआई माइंडट्री, टाटा कम्युनिकेशंस, नेस्ले , सिप्ला, कोफोर्ज, एमआरएफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एनएमडीसी, सवंर्धन मदरसन इंटरनेशनल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और अंबुजा सीमेंट्स के लिए लागू किया गया था।