Market trend : भारतीय बाजारों के लिए आज भी संकेत अच्छे नहीं हैं। FIIs की कैश और वायदा में भारी बिकवाली देखने को मिली है। एशियाई बाजार भी नरम हैं। ब्याज दरों पर आज फेड के फैसले से पहले अमेरिका में भी दबाव देखने को मिला है। डाओ जोंस में लगातार नौवें दिन गिरावट दिखी है। GIFT निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन के सपाट से नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 72 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 24360 के आसपास दिख रहा है।