महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, सरकार की सुभद्रा योजना में इस तारीख को आएगी किश्त

Subhadra Yojna: महिलाओं को फाइनेंशियली मजबूत करने के लिए सरकार ने सुभद्रा योजना शुरू की है। योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। ये 10,000 रुपये 5,000 रुपये की दो किश्तों में दिये जाएंगे

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Subhadra Yojna: महिलाओं को फाइनेंशियली मजबूत करने के लिए सरकार ने सुभद्रा योजना शुरू की है। योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। ये 10,000 रुपये 5,000 रुपये की दो किश्तों में दिये जाएंगे। यहां आपको बता रहे हैं कि ये किश्तें कब-कब महिलाओं के बैंक खाते में आएगी। 17 सितंबर 2024 को भुवनेश्वर ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभद्रा योजना की शुरुआत की थी। यह योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है। ये भारत की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना से ओडिशा की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा।

सुभद्रा योजना क्या है?

सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे, जो दो किश्तों में मिलेंगे। पहली किश्त 5,000 रुपये राखी पूर्णिमा के दिन और दूसरी किश्त 5,000 रुपये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को दी जाएगी। यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खातों में DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा जाएगा। योजना के शुरू होते ही 10 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में रकम जमा कर दी गई है।

सुभद्रा योजना के फायदे


पैसों का होगा फायदा: महिलाओं को 5 साल में 50,000 रुपये की मदद मिलेगी, हर साल 10,000 रुपये।

सुभद्रा कार्ड: लाभार्थियों को सुभद्रा कार्ड मिलेगा, जिसे एटीएम और डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह महिलाओं की पहचान और वित्तीय लेनदेन में मदद करेगा।

डिजिटल ट्रांजेक्शन पर मिलेगा इनाम: डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए, हर ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन करने वाली 100 महिलाओं को 500 रुपये का एक्स्ट्रा इनाम मिलेगा।

कौन कर सकता है अप्लाई?

योजना में वही महिलाएं शामिल हो सकेंगी जो ओडिशा की निवासी हैं और जिनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है।

जिन महिलाओं को पहले से किसी सरकारी योजना के तहत 1,500 रुपये प्रति माह या इससे ज्यादा की मदद मिल रही है, वे सुभद्रा योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

पहली किश्त कब मिलेगी?

पहली किश्त 5,000 रुपये की राखी पूर्णिमा के मौके पर दी जाएगी और दूसरी किश्त 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी।

कहां-कहां लागू होगी योजना?

यह योजना ओडिशा के सभी 30 जिलों में लागू की जाएगी, ताकि हर पात्र महिला को इसका फायदा मिल सके।

आवेदन कैसे करें?

महिलाएं सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकती हैं।

ऑनलाइन आवेदन: सुभद्रा योजना के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

ऑफलाइन आवेदन: आंगनवाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, मो सेवा केंद्र, और कॉमन सर्विस सेंटर से फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन पत्र नि:शुल्क मिलेंगे और इन्हें इन्हीं केंद्रों पर जमा किया जा सकेगा।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड

आधार से लिंक मोबाइल नंबर

आधार-सक्षम और डीबीटी-सक्षम बैंक खाता

कौन नहीं है पात्र?

21 साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं।

सार्वजनिक पदों पर बैठे प्रतिनिधि।

जो महिलाएं अन्य सरकारी योजनाओं से 1,500 रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता ले रही हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी।

इन डेट्स पर आएगा पैसा

पहली किश्त राखी पूर्णिमा 2025 पर मिलेगी। राखी पूर्णिमा 9 अगस्त 2025 को होगी। वहीं, दूसरी किश्त 8 मार्च 2025 को दी जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2024 12:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।