Subhadra Yojna: सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है। ओडिशा में बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को अगले पांच साल तक हर साल 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में इस योजना की घोषणा की और बताया कि यह योजना 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू की जाएगी।