Get App

महिलाओं के लिए आई 'सुभद्रा योजना', हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, यहां करना होगा अप्लाई

Subhadra Yojna: सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है। ओडिशा में बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को अगले पांच साल तक हर साल 10,000 रुपये..

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 8:00 AM
महिलाओं के लिए आई 'सुभद्रा योजना', हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, यहां करना होगा अप्लाई
Subhadra Yojna: सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है।

Subhadra Yojna: सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है। ओडिशा में बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को अगले पांच साल तक हर साल 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में इस योजना की घोषणा की और बताया कि यह योजना 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू की जाएगी।

महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये

इस योजना के तहत, प्रत्येक महिला को कुल 50,000 रुपये मिलेंगे, जो 2024-25 से 2028-29 तक की अवधि में दिए जाएंगे। हर साल 10,000 रुपये की राशि 5,000 रुपये की दो किश्तों में, रक्षाबंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी। इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

मिलेगा ‘सुभद्रा डेबिट कार्ड’

योजना के तहत महिलाओं को 'सुभद्रा डेबिट कार्ड' भी दिया जाएगा, जिससे वे डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकेंगी। इसके अलावा, सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाली 100 महिलाओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में 500 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलेगा। योजना का लाभ सीधे महिला के आधार-लिंक्ड बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें