Credit Cards

Sukanya Samriddhi Yojana calculator: आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में मिलेंगे 63 लाख रुपये, अभी करें इस योजना में निवेश

Sukanya Samriddhi Yojana calculator: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग योजनाओं की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। सरकार की गारंटी वाली छोटी बचत योजनाओं में केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर को 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया है

अपडेटेड Apr 08, 2023 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
SSY के ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे दोनों पर 100 प्रतिशत टैक्स छूट मिलेगी।

Sukanya Samriddhi Yojana calculator: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग योजनाओं की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। सरकार की गारंटी वाली छोटी बचत योजनाओं में केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर को 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया है, यह एक ऐसा रिटर्न है जिसकी डेट म्यूचुअल फंड निवेशक लंबे पीरियड के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें मिलने वाला ब्याज कंपाउंड इटरेस्ट पर मिलता है। हालांकि, SSY पर मिलने वाली ब्याज दर हर तिमाही तय की जाती है। यानी, इसमें बदलाव हो सकता है। अगर कोई भी माता पिता अपनी बेटी के जन्म के बाद सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहते हैं तो वह इस पर औसतन लगभग 7.60 से 8 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

यदि कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद एसएसवाई खाते में निवेश करना शुरू कर देता है, तो वह 15 साल तक इसमें योगदान करेगा। उसके बाद इसमें पैसा निवेश करने की जरूरत नहीं होती। जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसे पूरा पैसा मिल जाएगा। निवेश के 14 साल और लड़की के 18 साल का होने पर मैच्योरिटी अमाउंट का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। और बाकी का पैसा मैच्योरिटी पर निकाला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना पर इतना मिलेगा रिटर्न


अगर माने की मैच्योरिटी तक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और कोई व्यक्ति हर महीने 12,500 रुपये यानी 1.50 लाख रुपया निवेश करता है तो उसे 80C के तहत छूट मिलेगी। यदि निवेशक लड़की के 21 साल पूरा होने के बाद पैसा निकालता है तो उसे लगभग 63,79,634 रुपये मिलेंगे। इसलिए, अगर कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि योजना खाते में 12,500 रुपये हर महीने निवेश करना शुरू करता है, तो लड़की 21 साल की उम्र में करोड़पति होगी।

मिलती है टैक्स छूट

सरकारी योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में SSY खाते में निवेश किए गए 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट का दावा कर सकता है। SSY के ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे दोनों पर 100 प्रतिशत टैक्स छूट मिलेगी।

Daily Voice: घरेलू इकोनॉमी से जुडे़ शेयरों पर लगाएं दांव, 2023 की दूसरी छमाही में IPO बाजार में आएगी तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।