Sukanya Samriddhi Yojana calculator: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग योजनाओं की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। सरकार की गारंटी वाली छोटी बचत योजनाओं में केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर को 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया है, यह एक ऐसा रिटर्न है जिसकी डेट म्यूचुअल फंड निवेशक लंबे पीरियड के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें मिलने वाला ब्याज कंपाउंड इटरेस्ट पर मिलता है। हालांकि, SSY पर मिलने वाली ब्याज दर हर तिमाही तय की जाती है। यानी, इसमें बदलाव हो सकता है। अगर कोई भी माता पिता अपनी बेटी के जन्म के बाद सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहते हैं तो वह इस पर औसतन लगभग 7.60 से 8 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।