Summer Vacation of Schools 2025: गर्मी की छुट्टियों का दौर इस समय पूरे भारत में चल रहा है। तेज गर्मी को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब पेरेंट्स और छात्र यह जानना चाहते हैं कि स्कूल कब दोबारा खुलेंगे। हर राज्य अपने मौसम के अनुसार छुट्टियों का पीरियड तय करता है। इसके अलावा CBSE जैसे अलग बोर्डों के स्कूलों में भी छुट्टियों और रीओपनिंग की तारीख अलग हो सकती है। सभी राज्यों में से तमिलनाडु में स्कूल सबसे पहले 2 जून को ही खुलने वाले हैं। इस कारण देश के अन्य राज्यों में छात्र और पेरेंट्स जानना चाहते हैं कि स्कूल कब खुलेंगे।
साल 2025 में जानें राज्यों में स्कूल कब खुलेंगे
राज्यों के स्कूलों की रीओपनिंग डेट
दिल्ली: 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां, स्कूल 1 जुलाई 2025 को खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश: 20 मई से 15 जून तक छुट्टियां, स्कूल 30 जून को दोबारा खुलेंगे।
राजस्थान: 1 मई से 15 जून तक छुट्टियां, स्कूल 16 जून से शुरू होंगे।
बिहार: 2 जून से 21 जून तक छुट्टियां, स्कूल 23 जून से खुलेंगे।
मध्य प्रदेश: 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां, स्कूल 16 जून से खुलेंगे।
तमिलनाडु: कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 30 अप्रैल से 1 जून तक बंद हैं, और 2 जून 2025 से फिर से शुरू होंगे।
CBSE स्कूल: 13 जून से खुल सकते हैं।
कॉलेज: 19 जून से शुरू होने की उम्मीद है।
शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि अगर गर्मी ज्यादा बढ़ती है तो छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में यह संभावना ज्यादा है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि केरल में इस साल 27 मई से मॉनसून जल्दी शुरू हो सकता है, जिससे दक्षिण भारत के स्कूल शेड्यूल में बदलाव आ सकता है।
अभिभावकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों के स्कूल की वेबसाइट या शिक्षा विभाग की ऑफिशियल जानकारी पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी अपडेट की जानकारी मिलती रहे। हर राज्य में स्कूल खुलने की तारीख अलग-अलग है। मौसम और प्रशासनिक फैसलों को देखते हुए इनमें बदलाव भी आ सकता है। इसलिए समय-समय पर अपडेट लेते रहना जरूरी है।