FD Rates: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है। ये प्राइवेट सेक्टर बैंक 103 साल पुराना है और जिसकी पूरे भारत में 500 से ज्यादा ब्रांच है। ये बैंक 1921 में स्थापित हुआ था। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के 12 लोकल ऑफिस हैं। बैंक ने हाल में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने अपनी 400 दिनों की एफडी पर ब्याज 0.50 फीसदी घटा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये नई दरें 10 अप्रैल 2024 को लागू हो गई हैं। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के Fixed Deposit पर ग्राहकों को अधिकतम 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% ब्याज ऑफर कर रहा है।