Get App

Tatkal Ticket: तत्काल बुकिंग के लिए आधार को IRCTC अकाउंट से कैसे करें लिंक? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Tatkal Ticket Rules: 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट से आधार लिंक और OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। जानिए आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करने का पूरा प्रोसेस।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 11:15 PM
Tatkal Ticket: तत्काल बुकिंग के लिए आधार को IRCTC अकाउंट से कैसे करें लिंक? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
15 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा।

Tatkal Ticket Rules: रेलवे विभाग तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में 1 जुलाई 2025 से बड़ा बदलाव करने से जा रहा है। IRCTC की साइट और ऐप पर Tatkal ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यूजर को अपना आधार अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब केवल वही यात्री Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे, जिनकी आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी।

OTP वेरिफिकेशन भी होगा अनिवार्य

15 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह नियम सभी बुकिंग मोड (ऑनलाइन, काउंटर और एजेंट) पर लागू होगा। ऐसे में यात्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू और एक्टिव हो।

Aadhaar से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट्स से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। जबकि बिना Aadhaar वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो पाएंगे।।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें