टैक्स-सेविंग्स के लिए सिर्फ 12 दिन बचे हैं। अगर आप इस फाइनेंशियल ईयर के लिए टैक्स-सेविंग्स करना चाहते हैं तो आपको यह काम 31 मार्च तक करना होगा। हालांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि इनकम टैक्स की सिर्फ ओल्ड रीजीम में टैक्स-सेविंग्स का फायदा है। अगर आप ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 31 जरूरी तक टैक्स-सेविंग्स कर डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।
सेक्शन 80सी के तहत टैक्स-सेविंग्स
इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी (Section 80C) के तहत कुछ खास इनवेस्टमेंट ऑप्शस में निवेश कर डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इनमें ईएलएसएस, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज, बैंकों की टैक्स-सेविंग्स एफडी स्कीम शामिल हैं। इसके अलावा दो बच्चों की ट्यूशन फीस पर भी डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। यह ध्यान में रखना होगा कि इन इनवेस्टमेंट ऑप्शंस में निवेश करने पर मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है।
एनपीएस में निवेश का विकल्प
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो आप अपनी बेसिक सैलरी (प्लस डियरनेस अलाउन्स) का 10 फीसदी एनपीएस में कंट्रिब्यूट कर सेक्शन 80CCD(1) के तहत डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। इसकी लिमिट सेक्शन 80सी की 1.5 लाख रुपये की लिमिट जितनी होगी। इसके अलावा एंप्लॉयी सेक्शन 80सीसीडी(1बी) के तहत एनपीएस में अतिरिक्त 50,000 रुपये के कंट्रिब्यूशन पर डिडक्शन क्लेम कर सकता है। आप कॉर्पोरेट एनपीएस का भी हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन, यह तभी होगा जब आपका एंप्लॉयर आपको यह फैसिलिटी ऑफर करेगा।
सेक्शन 80डी के तहत डिडक्शन
अगर आपने हेल्थ पॉलिसी नहीं खरीदी है तो 31 मार्च से पहले हेल्थ पॉलिसी खरीद सकते हैं। उसके प्रीमियम पर आप डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। इससे आपकी टैक्स लायबिलिटी कम हो जाएगी। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80डी के तहत कोई व्यक्ति खुद और अपने परिवार (पत्नी और दो बच्चों) के लिए हेल्थ पॉलिसी खरीदकर उसके प्रीमियम पर डिडक्शन का दावा कर सकता है। अगर आपकी उम्र 60 साल से कम है तो प्रीमियम पर 25,000 रुपये डिडक्शन का दावा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Income tax: इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से किसमें है ज्यादा फायदा?
अगर आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है तो आप प्रीमियम पर 50,000 रुपये डिडक्शन का दावा कर सकते है। इसके अलावा आप अपने मातापिता के लिए हेल्थ पॉलिसी खरीदकर उसके प्रीमियम पर भी डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। मातापिता की उम्र 60 साल से ज्यादा होने पर 50,000 डिडक्शन का दावा किया जा सकता है।