जुलाई महीने में भारत का GST कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में देश के GST कलेक्शन में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अगर पिछले महीने यानी जून से तुलना करें तो जुलाई में GST कलेक्शन में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
जुलाई 2022 के महीने में ग्रास जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 148995 करोड़ रुपए रहा है जो गुड्स और सर्विस टैक्स की शुरुआत के बाद से अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के रेवेन्यू का आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने के 116393 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 28 फीसद ज्यादा है।
वित्त मंत्रालय ने आज जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि जुलाई महीने में लगातार 5वें महीने GST कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है जो इसमें हर महीने बढ़त की और संकेत कर रहा है।
सरकार ने जुलाई महीने में आईजीएसटी से 32,365 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 26,774 करोड़ रुपये एसजीएसटी का कलेक्शन किया है। नियमित निपटान के बाद जुलाई 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल रेवेन्यू सीजीएसटी के लिए 58,116 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 59,581 करोड़ रुपये है।
32,807 करोड़ रुपये है। आईजीएसटी 79,518 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जुटाए गए 41,420 करोड़ रुपए सहित) है और उपकर 10,920 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जुटाए गए 995 करोड़ सहित ) है। महीने के दौरान, गुड्स के आयात से रेवेन्यू 48 फीसदी ज्यादा था और घरेलू लेनदेन (सर्विस के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 22 फीसदी अधिक है।