ITC Share Price: देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयर आज सुबह के कारोबार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज कंपनी के पहले तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इन नतीजों के पहले ट्रेडर इस स्टॉक को लेकर सर्तक नजर आ रहे हैं। 10.35 बजे के आसपास एनएसई पर आईटीसी के शेयर 2.95 रुपये यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 306 रुपये के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे थे। ये स्टॉक अब तक 39 फीसदी की बढ़त के साथ वर्तमान वर्ष के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से रहा है।
Yes Securities का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम और वैल्यू में सालाना आधार पर 6 फीसदी और 3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा तिमाही आधार पर कंपनी के मार्जिन में भी मजबूती की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का यह भी मानना है कि 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10 फीसदी और मुनाफे में 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
बता दें कि पिछली तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 11.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 4,196 करोड़ रुपये पर रही थी । पिछले तिमाही में कंपनी की सिगरेट कारोबार से होने वाली कमाई में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जिससे मुनाफे को अच्छा सपोर्ट मिला था।
Axis Securities को पहली तिमाही में कंपनी के पिछली तिमाही के तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है । कंपनी को उम्मीद है कि इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20 फीसदी और नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी के सिगरेट कारोबार की ग्रोथ में सालाना आधार पर 10 फीसदी ( वॉल्यूम में 6-7 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं कंपनी के एफएमसीजी कारोबार की ग्रोथ 7-8 फीसदी पर रह सकती है। कंपनी के एफएमसीजी कारोबार पर कमजोर सेंटिमेंट का असर देखने को मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी के हॉटेल, पेपर और एग्री कारोबार की ग्रोथ मध्यम स्तर पर रह सकती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी के एबिटडा मार्जिन में 1.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।
एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का कहना है कि जून तिमाही के कंपनी के सिगरेट कारोबार की आय में सालाना आधार पर 23 फीसदी और गैर सिगरेट एफएमसीजी कारोबार की आय में 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। जबकि हाटेल बिजनेस की आय सालाना आधार पर 3.5 गुना की बढ़ोतरी दर्ज कर सकता है। इसी तरह एग्री और पेपर बिजनेस के कारोबार में भी पहली तिमाही में 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
शेयरखान का मानना है कि पहली तिमाही के नतीजों में शहरी और ग्रामीण मांग की स्थिति, बढ़ते कम्पिटीशन, कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की स्थिति, पेपर और एग्री कारोबार के आउटलुक पर बाजार का सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।