Get App

ITR Refund: जानिए ऑनलाइन कैसे मिनटों में चेक कर सकते हैं ITR रिफंड का स्टेटस, बेहद आसान हैं दोनों तरीके

ITR फाइल करने के बाद सभी टैक्सपेयर्स को एक Acknowledgement Number मिलता है, जिसकी मदद से अपने ITR रिफंड को ऑनलाइन मिनटों में चेक कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2022 पर 4:00 PM
ITR Refund: जानिए ऑनलाइन कैसे मिनटों में चेक कर सकते हैं ITR रिफंड का स्टेटस, बेहद आसान हैं दोनों तरीके
ITR भरने के 10 दिनों के बाद से ITR रिफंड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं

ITR Refund Status: अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरा है और ITR रिफंड के आने का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको आज यहां बता रहे हैं कि आप अपने ITR रिफंड के स्टेटस को कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक, टैक्सपेयर्स ITR भरने के 10 दिनों के बाद से अपने ITR रिफंड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप 10 दिन से अधिक समय पहले अपना ITR भर चुके हैं, तो आप दो तरीकों से अपने ITR रिफंड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। ये दोनों तरीके ऑनलाइन हैं और बहुत ही आसान स्टेप वाले हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद सभी टैक्सपेयर्स को एक एकनॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgement Number) मिलता है। आप इस एकनॉलेजमेंट नंबर की मदद से अपने ITR रिफंड को ऑनलाइन मिनटों में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की मदद से भी अपने ITR रिफंड के स्टेटस को देख सकते हैं। आइए इन दोनों तरीकों को जानते हैं-

एकनॉलेजमेंट नंबर की मदद से इनकम टैक्स पोर्टल पर कैसे चेक करें अपना ITR रिफंड स्टेटस-

1. टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर अपने ITR रिफंड स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले- https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login लिंक पर जाना होगा

2. यहां उन्हें अपने यूजर ID और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें