भारत के टैक्स सिस्टम के तहत एक पूरे वित्त वर्ष में यानि कि 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक कई कामों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण डेडलाइंस होती हैं। इंडीविजुअल्स के साथ-साथ कंपनी, ऑफिसेज, बैंक, अधिकारियों आदि के लिए इन डेडलाइंस का ध्यान रखना और समय पर नियमों का पालन बेहद जरूरी है। आयकर विभाग के टैक्स कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर 2024 में भी ऐसी कई डेडलाइन आ रही हैं। आइए जानते हैं, इस बारे में...