टीसीएस में 12,200 एंप्लॉयीज की नौकरी जाने वाली है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में छंटनी की इस खबर से नौकरी करने वाले लोगों खासकर आईटी प्रोफेशनल्स का बड़ा झटका लगा है। यह आईटी सेक्टर पर बढ़ते दबाव का संकेत हो सकता है। आईटी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, कमजोर डिमांड और टैरिफ की वजह से उथल-पुथल का सामना कर रही हैं। इस बीच, टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृत्तिवासन ने कहा है कि यह अब तक लिए गए सबसे कड़े फैसलों में से एक है। कंपनी ने खुद को मजबूत बनाने और भविष्य के लिए तैयार करने के मकसद से यह फैसला किया है। सवाल है कि जिन एंप्लॉयीज की नौकरी जाएगी, उनके सामने क्या विकल्प होगा?