Get App

TCS Job Cuts: खुद को मुश्किल वक्त के लिए रखें तैयार, रुपये-पैसे से जुड़े इन टिप्स का करें इस्तेमाल

TCS layoffs: इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने 12,200 एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने का प्लान बनाया है। इससे आईटी प्रोफेनल्स में चिंता है। हालांकि, कंपनियों में समय-समय पर छंटनी कोई नई बात नहीं है। एंप्लॉयीज को मुश्किल वक्त से निपटने के लिए खुद को तैयार करना बेहद जरूरी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:33 AM
TCS Job Cuts: खुद को मुश्किल वक्त के लिए रखें तैयार, रुपये-पैसे से जुड़े इन टिप्स का करें इस्तेमाल
आईटी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, कमजोर डिमांड और टैरिफ की वजह से मुश्किल का सामना कर रही हैं।

टीसीएस में 12,200 एंप्लॉयीज की नौकरी जाने वाली है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में छंटनी की इस खबर से नौकरी करने वाले लोगों खासकर आईटी प्रोफेशनल्स का बड़ा झटका लगा है। यह आईटी सेक्टर पर बढ़ते दबाव का संकेत हो सकता है। आईटी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, कमजोर डिमांड और टैरिफ की वजह से उथल-पुथल का सामना कर रही हैं। इस बीच, टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृत्तिवासन ने कहा है कि यह अब तक लिए गए सबसे कड़े फैसलों में से एक है। कंपनी ने खुद को मजबूत बनाने और भविष्य के लिए तैयार करने के मकसद से यह फैसला किया है। सवाल है कि जिन एंप्लॉयीज की नौकरी जाएगी, उनके सामने क्या विकल्प होगा?

मुश्किल वक्त के लिए खुद को रखें तैयार

नौकरी करने वाले लोगों के लिए मुश्किल वक्त के लिए खुद को तैयार रखना जरूरी है। TCS में छंटनी से एक बार फिर इसकी जरूरत महसूस की जा रही है। फाइनेंशियल प्लान उनकी समस्या को कुछ हद तक दूर कर सकता है। अचानक नौकरी जाने (Layoff) पर व्यक्ति को बड़ा झटका लगता है। इसका असर उसके सोचनेसमझने की क्षमता पर भी पड़ता है। अगर उसके पास जरूरी खर्चों के लिए अच्छा सपोर्ट नहीं है तो उसकी मुश्किल और बढ़ जाती है। छंटनी का असर न सिर्फ व्यक्ति पर पड़ता है बल्कि परिवार के हर सदस्य पर पड़ता है।

अचानक मुश्किल के लिए इमर्जेंसी फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें