Thailand Visa for Indians: अगर आप नए साल में थाईलैंड जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब भारतीयों के लिए थाईलैंड जाने के लिए ई-वीजा सिस्टम लागू हो रहा है। नई दिल्ली स्थित रॉयल थाई दूतावास ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए थाईलैंड का ई-वीजा सिस्टम लागू हो जाएगा। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को 60 दिनों तक की वीजा छूट का फायदा पहले की तरह मिलता रहेगा। यह 60 दिन वीजा छूट का फायदा टूरिज्म और बिजनेस के लिए आने-जाने के लिए मिलेगी।
ई-वीजा के लिए कहां और कैसे करें अप्लाई
दूतावास के अनुसार सभी प्रकार के वीजा के लिए अप्लाई अब https://www.thaievisa.go.th पर ऑनलाइन किया जा सकेगा। अप्लाईकर्ता खुद या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, यदि प्रतिनिधि वीजा के लिए अप्लाई करते समय आधी-अधूरी जानकारी देता है तो इसके लिए दूतावास जिम्मेदार नहीं होगा।
वीजा चार्ज और प्रोसेसिंग में लगने वाला समय
ऑफलाइन पेमेंट सिस्टम के तहत अप्लाई करने वालों को वीजा चार्ज का पेमेंट करना होगा। यह चार्ज किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। वीजा प्रोसेसिंग में अप्लाई फीस मिलने की तारीख से लगभग 14 वर्किंग डेज का टाइम लगेगा।
अप्लाई करने के बाद कब मिलेगा वीजा
दूतावास ने बताया कि सामान्य पासपोर्ट के अप्लाई 16 दिसंबर 2024 तक नामित वीजा प्रोसेसिंग कंपनियों में जमा किए जा सकते हैं। वहीं, राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारक 24 दिसंबर 2024 तक दूतावास या महावाणिज्य दूतावास में अप्लाई कर सकते हैं।
भारतीय नागरिकों के लिए 60 दिनों की वीजा छूट योजना अगले नोटिस तक जारी रहेगी। यह सुविधा पर्यटन और छोटे बिजनेस उद्देश्यों के लिए है।