महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,500 की आर्थिक सहायता मिलने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ पाने के लिए अब सभी पात्र महिलाओं को अपनी पहचान का पुष्टि करने के लिए eKYC प्रक्रिया पूरी करनी अनिवार्य कर दी गई है। सरकार ने 18 नवंबर 2025 तक eKYC को पूरा करने की अंतिम तारीख तय की है, जिससे समय पर न पूरा करने पर आर्थिक लाभ बंद हो सकता है।
क्या है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना?
यह योजना राज्य की ऐसी महिलाओं के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनकी आय परिवारिक स्तर पर ₹2.5 लाख से कम है और आयु 21 से 65 वर्ष के बीच है। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर करना तथा परिवार और समाज में उनकी भूमिका को मजबूत बनाना है। योजना के तहत महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में प्रति माह ₹1,500 की राशि भेजी जाती है ताकि वे अपने खर्चों को आसानी से पूरा कर सकें।
eKYC ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पूरी की जा सकती है। यह प्रक्रिया आधार से जुड़े दस्तावेजों की पुष्टि करती है, जिससे सरकार सुनिश्चित कर सके कि आर्थिक सहायता सही और पक्के पात्रों तक पहुंच रही है। यदि लाभार्थी महिलाओं ने समय पर eKYC पूरा नहीं किया, तो उनकी वित्तीय सहायता रोक दी जाएगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प
महिलाएं https://ladakibahin.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से आसान ऑनलाइन eKYC कर सकती हैं। अगर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध न हो या समस्या आए, तो महिलाएं नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु केंद्र या तहसील कार्यालय जाकर पदार्थक प्रक्रिया भी पूरी कर सकती हैं।
कुछ महिलाओं जैसे विधवा, तलाकशुदा, या जिनके पिता या पति का निधन हो चुका है, उनके लिए वेबसाइट में तकनीकी बदलाव किये जा रहे हैं ताकि वे भी आसानी से eKYC कर सकें और योजना से वंचित न रहें।
नवीनीकरण और आगे की प्रक्रिया
सरकार ने यह भी बताया है कि प्रत्येक वर्ष जून तक eKYC अपडेट करना जरूरी होगा ताकि लाभ नियमित जारी रहे। यह व्यवस्था योजना को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाती है।