FD Rate: AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नई दरें 3 मार्च 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक अब ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। AU Small Finance बैंक एफडी पर आम जनता को 3.75% से 7.20% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 4.25 फीसदी से 7.70 फीसदी का ब्याज दे रह है। वहीं, 24 महीने 1 से 36 महीने की एफडी पर अधिकतम ब्याज 8 फीसदी का मिल रहा है। नॉल कॉलेबल ऑप्शन में 8.10 फीसदी का ब्याज ग्राहकों को मिल रहा है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक - FD Rates
बैंक 7 दिन से 1 महीने और 15 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। 1 महीना से लेकर 3 महीने की एफडी पर 4.25 फीसदी, 3 महीना 1 दिन से लेकर 6 महीने की एफडी पर 5 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
इन एफडी पर रिवाइज किया ब्याज
6 महीना 1 दिन से लेकर 12 महीने की एफडी पर 6.35 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 12 महीने से 15 महीने की एफडी पर 7.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 15 महीने से लेकर 24 महीनेकी एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक 24 महीने की एफडी र 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 45 महीने से लेकर 120 महीने की एफडी पर 7.20 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
AU Small Finance Bank (SFB) की एफडी पर नई ब्याज दरें।