Get App

ये राज्य फ्री दे रहा है 100 गज के प्लॉट! नहीं देना होगा एक भी रुपया, बस ये है शर्त

हरियाणा में कम आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत दो लाख पात्र लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट देने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने इस योजना का खाका तैयार कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 3:55 PM
ये राज्य फ्री दे रहा है 100 गज के प्लॉट! नहीं देना होगा एक भी रुपया, बस ये है शर्त
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत दो लाख पात्र लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट देने की योजना बना रही है।

क्या आपको भी 100 गज का प्लॉट चाहिये, वो भी बिना पैसा खर्च किये? आपके पास मुफ्त में प्लॉट लेने का अच्छा मौका है। बस एक कंडीशन का पूरा  होना जरूरी है। हरियाणा में कम आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत दो लाख पात्र लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट देने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने इस योजना का खाका तैयार कर दिया है।

पात्र आवेदकों को मिलेगा फायदा

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के दो लाख लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। इस योजना के तहत उन पात्र लोगों को फायदा होगा, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ग्रामीण इलाकों में 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा।

योजना के अहम प्वाइंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें