Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Wipro पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अमेरिका के अच्छे जॉब आंकड़ों से शेयर में तेजी की उम्मीद जताई है। US की संसद के दोनों सदनों से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से आजादी मिलेगी

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
Pidilite Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 2025 के उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ

Top 20 Stocks Today- मैरिको ने पहली तिमाही के लिए अच्छे अपडेट दिये हैं। कंपनी ने कहा कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 20% से ज्यादा रहा। भारतीय कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ कई तिमाहियों के शिखर पर पहुंचा। ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड में सुधार दिखाई दिया। वहीं शहरों में मांग स्थिर रही। इसकी वजह से आज इसमें और अन्य एफएमसीजी कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Wipro और Pidilite Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INFOSYS (GREEN)

अमेरिका के अच्छे जॉब आंकड़ों से शेयर में तेजी की उम्मीद है। US की संसद के दोनों सदनों से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हुआ। ट्रंप ने कहा कि लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से आजादी मिलेगी


2) WIPRO (GREEN)

अमेरिका के अच्छे जॉब आंकड़ों से शेयर में तेजी की उम्मीद है। US की संसद के दोनों सदनों से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हुआ। ट्रंप ने कहा कि लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से आजादी मिलेगी

3) BDL (GREEN)

डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) से 1.05 लाख करोड़ रुपये के रक्षा खरीद को मंजूरी मिली है। 10 प्रमुख रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी मिली है

4) BEML (GREEN)

डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) से 1.05 लाख करोड़ रुपये के रक्षा खरीद को मंजूरी मिली है। 10 प्रमुख रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी मिली है

5) BHEL (GREEN)

डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) से 1.05 लाख करोड़ रुपये के रक्षा खरीद को मंजूरी मिली है। 10 प्रमुख रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी मिली है

6) GRM OVERSEAS (GREEN)

सैनिट कैपिटल फंड ने 364.83 रुपये के भाव पर 3.33 लाख शेयर खरीदे हैं

7) EMCURE PHARMA (GREEN)

सूत्रों के मुताबिक BC इन्वेस्टमेंट IV 2.45 शेयर बेच सकती है। ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिक्री की उम्मीद है। डील साइज 551 करोड़, फ्लोर प्राइज 1279.8 रुपये/शेयर रह सकती है

8) VEDANTA (GREEN)

सालाना आधार पर एल्युमिनियम प्रोडक्शन 1% बढ़कर 605 kt रहा। सेलेबल प्रोडक्शन 5% घटकर 250 KT रहा। जिंक इंटरनेशनल 50% बढ़कर 57 KT रहा

9) UCO BANK (GREEN)

तिमाही आधार पर Q1 में कुल बिजनेस 2% बढ़कर 5.24 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में कुल एडवांसेज 2.3% बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रहा रहा

10) SURYODAY SFB (GREEN)

तिमाही आधार पर Q1 में ग्रॉस एडवांसेज 6% बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा। Q1 में डिस्बर्समेंट 8% बढ़कर 2,261 करोड़ रुपये रहा। Q1: कुल डिपॉजिट्स 7% बढ़कर 11,312 करोड़ रुपये रहा

SEBI ने अमेरिकी फंड Jane Street पर लगाया प्रतिबंध, जब्त होगी ₹4843 करोड़ की अवैध कमाई

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)

शेयर 2025 के उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ

2. AMBER ENTERPRISES (GREEN)

शेयर जनवरी 2025 के मध्य के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

3. APOLLO HOSPITALS (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ

4. BSE (GREEN)

शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

5. CDSL (GREEN)

शेयर 10DEMA को होल्ड कर रहा है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

6. GODREJ PROPERTIES (RED)

शेयर का भाव कल सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला

7. INFO EDGE (RED)

शेयर का भाव कल सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला

8. KEI INDUSTRIES (GREEN)

शेयर 5 सीरीज के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

9. MARUTI (GREEN)

21 मई के बाद की उच्चतम रेंज पार हो सकती है। इसमें 12850 का स्तर क्रिटिकल है

10. VOLTAS (GREEN)

शेयर 100DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।