Top Funds: रिस्क को फिक्स करने वाले ये 4 सुपरहिट फंड, अगली दिवाली तक करेंगे मालामाल

Top Funds: दिवाली से दिवाली तक बंपर रिटर्न देने के लिए Anand Rathi Wealth के फिरोज अजीज बताएंगे कि कौन से फंड है जिनमें निवेश से मालामाल बना जा सकता है। तो आइए उन्हीं फंड पर डालते हैं एक नजर

अपडेटेड Oct 26, 2024 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
बाजार में काफी प्रेशर वाली स्थिति बनी हुई है। बाजार में करेक्शन की जरूरत थी और यहीं मौजूदा समय में देखने को मिल रही है।

Top Funds: दिवाली की तैयारियां शुरु हो गई है और सभी को मुर्हुत ट्रेडिंग का इंतजार है। आपकी दिवाली को खास बनाने के लिए सीएनबीसी-आवाज शेयर बाजार के बड़े जानकारों से बात करता रहा है ताकि अगली दिवाली के लिए जगमगाता हुआ पोर्टफोलियों निवेशक बना सकें। दिवाली से दिवाली तक बंपर रिटर्न देने के लिए Anand Rathi Wealth के फिरोज अजीज बताएंगे कि कौन से फंड है जिनमें निवेश से मालामाल बना जा सकता है। तो आइए उन्हीं फंड पर डालते हैं एक नजर, लेकिन उससे पहले फिरोज की बाजार को लेकर क्या है राय यह भी समझते हैं।

फिरोज अजीज ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि बाजार में काफी प्रेशर वाली स्थिति बनी हुई है। बाजार में करेक्शन की जरूरत थी और यहीं मौजूदा समय में देखने को मिल रही है। चुनाव नतीजों के बाद एफआईआई जो बाजार में हल्के होकर बैठे थे उन्होंने अपनी पोजिशन भारतीय बाजार में बढ़ाई जिसके चलते अब वह अपनी पोजिशन हल्की कर रहे हैं।

रिडीम पर निवेशकों को सलाह


रिडीम पर निवेशकों को सलाह देते हुए फिरोज अजीज ने कहा कि वह शॉर्ट टर्म स्थिति से पैनिक ना हों। फंड से पैसे रिडीम करना बड़ा फैसला होता है। लंबी अवधि के निवेशकों को डर नहीं है। पहले SIP के निवेशक पैसे जल्दी रिडीम करते थे। अभी निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं। अभी निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं।

कौन से फंड करेंगे मालामाल

1. आईसीआईसीआई प्रू डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड (ICICI Pru Dividend Yield Equity Fund)

ये फंड 5000 करोड़ रुपये का है। मित्तुल कलावाडिया फंड मैनेजर है। इस फंड की 1 साल की AUM 106.06 फीसदी पर है यानी फंड की साइज बढ़ रही है। फंड में लॉर्जकैप का अलोकेशन 78.27 फीसदी है जबकि मिडकैप का 7.09 फीसदी और स्मॉलकैप फंड का 9.31 फीसदी है। ये एक डिविडेंड यील्ड फंड है। फिरोज अजीज का कहना है कि ये फंड आपके पोर्टफोलियों की नींव साबित हो सकता है।

2. डीएसपी इक्विटी ऑप्ट्स फंड(DSP Equity Opts Fund)

ये फंड 14,486 करोड़ रुपये का है। रोहित सिंघानिया फंड मैनेजर है। इस फंड की 1 साल की AUM 58.98 फीसदी पर है। फंड में लॉर्जकैप का अलोकेशन 50.70 फीसदी है जबकि मिडकैप का 36.04 फीसदी और स्मॉलकैप फंड का 10.36 फीसदी है। इस फंड ने 18.30% का औसत रिटर्न दिया है। जबकि 1 साल में इसमें 45.48 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस फंड की होल्डिंग फाइनेंशियल सेक्टर में 32.76 फीसदी , एनर्जी एंड यूटिलिटीज में 11.02 फीसदी, टेक्नोलॉजी में 10.34 फीसदी का वेटेज रखती है।

3. इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड (Invesco India Smallcap Fund)

ताहिर बादशाह फंड मैनेंजर है। इस फंड की 1 साल की AUM 94.69 फीसदी पर है। फंड में लॉर्जकैप का अलोकेशन 4.15 फीसदी है जबकि मिडकैप का 28.03 फीसदी और स्मॉलकैप फंड का 65.00 फीसदी है। इस फंड ने 26.31% का औसत रिटर्न दिया है। जबकि 1 साल में इसमें 51.15 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। डायवर्सिफाइड, रियल एस्टेट, एनर्जी एंड यूटिलिटीज, कंज्यूमर स्टेप्ल और टेक्नोलॉजी सेक्टर में फंड की होल्डिंग है।

4. कोटक मल्टीकैप फंड (Kotak Multicap Fund)

अभिषेक बिसेन फंड मैनेजर है।इस फंड की AUM 144.14 फीसदी पर है। फंड में लॉर्जकैप का अलोकेशन 40.79 फीसदी है जबकि मिडकैप का 27.10 फीसदी और स्मॉलकैप फंड का 29.47 फीसदी है। इस फंड ने 24.50% का औसत रिटर्न दिया है। 6 महीने में फंड ने 13.50 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 1 साल में इसने 48 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Harsha Upadhyay Top Picks: बाजार में करेक्शन उम्मीद के मुताबिक, IT शेयर बन सकते है डिफेंसिव प्लेयर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।